ISIS आतंक‍ियों जैसे कपड़े, हाथों में बंदूक, बांग्‍लादेश क्‍या बनने जा रहा दूसरा सीरिया? तस्‍लीमा नसरीन का छलका दर्द



Bangladeshi madrasa student dressed as Islamic terrorists 2024 12 144a72e3ad1470bd63ded45d7bc4fc01 ISIS आतंक‍ियों जैसे कपड़े, हाथों में बंदूक, बांग्‍लादेश क्‍या बनने जा रहा दूसरा सीरिया? तस्‍लीमा नसरीन का छलका दर्द

बांग्‍लादेश में ह‍िन्‍दुओं से नफरत कोई नई बात नहीं, लेकिन अब वहां से जो तस्‍वीर सामने आई है, वो डराने वाली है. आप भी इसे देखकर कहेंगे क‍ि ISIS से इतना मोह क्‍यों? दरअसल, बांग्लादेश के जेसोर के जामिया इस्लामिया मदरसा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें मौलवी ने छात्रों को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का निर्देश दिया. लेकिन कई मदरसा छात्र आतंकवादी संगठन ISIS के आतंकियों जैसे कपड़े पहनकर आ गए. उनके हाथों में बंदूकें थीं. बांग्‍लादेश की लेख‍िका तस्‍लीमा नसरीन ने रात में एक और पोस्‍ट शेयर की, जिसमें छोटे-छोटे बच्‍चे बंदूकों का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा, यही बच्‍चे आगे चलकर असली हथ‍ियार उठाएंगे. सोशल मीडिया में यह तस्‍वीर आते ही वायरल हो गई. लोग पूछने लगे क‍ि क्‍या बांग्‍लादेश दूसरा सीरिया बनने जा रहा है?

बांग्‍लादेश को प्‍यार करने वाली कई हस्‍त‍ियों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट क‍िया. इसमें काले कपड़े पहने नकाबपोश व्‍यक्‍त‍ि मंच से उग्र भाषण देता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके साथ दो अन्य लोग बंदूकों से लैस हैं. दावा क‍िया जा रहा है क‍ि बांग्‍लादेश के जेसोर जिले में जिहाद का आह्वान क‍िया गया है. एक यूजर ने इसे एक्‍स पर शेयर करते हुए लिखा, बांग्लादेश का जशोर जामिया इस्लामिया मदरसा, जहां इस्लामिक आतंकवादी खुलेआम मशीन गन से धमकी दे रहे हैं. बांग्लादेशी हिंदुओं को इन चरमपंथियों के साथ रहना पड़ रहा है.





Source link

x