Israel Attacks Iran: ईरान पर हमला क‍िसी भी वक्‍त…नेतन्‍याहू ने IDF को दी हमले की मंजूरी, तन गई मिसाइलें


हाइलाइट्स

इजरायली आर्मी ने ईरान के टारगेट्स तय कर ल‍िए हैं.फाइटर जेट्स और मिसाइलें तैनात कर दी गई हैंआर्मी बेस को सबसे पहले बनाया जा सकता है निशाना

हमास चीफ याह्या सिनवार के खात्‍मे के बाद अब ईरान की बारी है. ईरान पर हमला बस होने वाला है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने अपनी सेना को ईरान पर अटैक की इजाजत दे दी है. माना जाता है इसके बाद क‍िसी भी वक्‍त आईडीएफ ईरान पर बमों की बार‍िश कर सकता है. टारगेट्स चुन ल‍िए गए हैं. मिसाइलें तान दी गई हैं, फाइटर जेट्स भी तैयार हैं.

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला क‍ितना भीषण होगा और इसमें क‍िन-क‍िन टारगेट्स को निशाना बनाया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन एक बात तय है क‍ि सिर्फ ईरान में ही हमला होगा. इजरायल का इरादा ईरान के सभी सैन्‍य ठ‍िकाने तबाह करने का है. उसका मिसाइल बेस, एयर डिफेंस सिस्‍टम को उड़ाने का है.

ठ‍िकानों की ल‍िस्‍ट सौंपी
1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर 200 से अधिक मिसाइलों से हमला क‍िया था, तब से इजरायल लगातार चेतावनी दे रहा है क‍ि वह इस हमले का जवाब जरूर देगा. एक द‍िन पहले खबर आई थी क‍ि इजरायल के खुफ‍िया विभाग ने ईरान के उन ठ‍िकानों की ल‍िस्‍ट सौंप दी है, जहां पर हमला क‍िया जा सकता है. इसके बाद माना जा रहा था क‍ि नेतन्‍याहू जल्‍द हमले की मंजूरी दे देंगे.

ह‍िजबुल्‍लाह के 45 लड़ाके ढेर
उधर, लेबनान पर इजरायली हमले जारी हैं. इजराइली आर्मी ने दावा क‍िया क‍ि उसके सैनिकों और फाइटर जेट्स ने 24 घंट में लेबनान में 45 से अधिक ह‍िजबुल्‍लाह लड़ाकों को मार ग‍िराया और 150 से अधिक ठिकाने नष्ट कर दिए. ह‍िजबुल्‍लाह के हथ‍ियारों के गोदाम,  लांचर और सैन्‍य बेस उड़ा द‍िए गए.

Tags: Iran news, Israel air strikes, Israel Iran War, Israel News



Source link

x