Israel-Hamas War: हमास के बड़े नेता भूमिगत सुरंगों और बंकरों में छुपे, इजराइल ने 12 घंटों में किए 3 बड़े हमले



Collage Maker 09 Oct 2023 04 09 PM 9500 2023 10 fed98588ef414d5e2522d9c6c89ddd8f Israel-Hamas War: हमास के बड़े नेता भूमिगत सुरंगों और बंकरों में छुपे, इजराइल ने 12 घंटों में किए 3 बड़े हमले

नई दिल्ली. आतंकवादी संगठन अलकायदा और तालिबान की तर्ज पर हमास ने भी गाजा पट्टी में भूमिगत कंक्रीट की सुरंग और बंकर बनाए हैं. हमास ने इन भूमिगत सुरंगों को इस तरह से डिजाइन किया है कि यह कई आवासीय क्षेत्र के निकास द्वारों के साथ खुलती हैं. यह सुरंगें आधुनिक तौर तरीकों वाली इलेक्ट्रॉनिक सुख सुविधाओं के साथ बनाई गई हैं और हमास को इन्हें बनाने में कई वर्षों का समय लगा है.

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सुरंगें हमास की पोस्टों के साथ भी जुड़ी हुई हैं. जिसके चलते कोई बाहरी आदमी इन सुरंगों में प्रवेश नहीं कर सकता. इन सुरंगों के अंदर ऐसे भूमिगत बंकर भी बनाए गए हैं जहां उनके नेता हमले के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए शरण लेते हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि इन सुरंगों के जरिए हमास के लड़ाके इजराइली सुरक्षा बलों के खिलाफ घुसपैठ करते हैं.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजराइल के पास क्या हैं विकल्प… अधिक हवाई हमले, फिलिस्तीन के अंदर जमीनी आक्रमण या बातचीत?

सूत्रों के मुताबिक इजराइल की खुफिया एजेंसी ने ऐसी अनेक सुरंगों और बंकरों का स्थान और पता खोज निकाला है. जिसके चलते पिछले 12 घंटे के दौरान गाजा पट्टी के हनौन इलाके में भूमिगत सुरंग और वहां मौजूद बंकरों पर इजराइली फौज ने अनेक बम गिराए. दिलचस्प यह है कि हमास ने यह तमाम आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त भूमिगत सुरंगे और बंकर वियतनामी पीपुल्स आर्मी की तर्ज पर तैयार किए हैं. जैसे कभी उन्होंने लड़ाई के समय जंगलों में तैयार किए थे. लेकिन इन भूमिगत सुरंगों और बंकरों को आधुनिक रूप आतंकवादी संगठन अलकायदा और तालिबान द्वारा बनाए गए बंकरों की तर्ज पर दिया गया है.

इन बंकरों के जो फोटो इजराइली खुफिया एजेंसियों के पास मौजूद हैं, उन्हें देखने पर साफ तौर पर पता चलता है कि इन बंकरों में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यव्स्था और आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है. विशेषकर जहां हमास के बड़े नेता रह रहे हैं उन जगहों पर हमास के अनेक लड़ाकुओं को तैनात किया गया है. इसके अलावा भूमिगत सुरंगों में जगह-जगह पर हमास के लड़ाकों का पहरा भी है. इजराइली सुरक्षा बलों के निशाने पर अब यह सुरंगे और बंकर हैं. संभव है कि आने वाले दिनों में हमास के कुछ बड़े लीडर इन्हीं सुरंगों में मरे पाए जाएं.

Tags: Gaza, Gaza Strip, Hamas, Hamas attack on Israel, Israel attack on palestine, Israel gaza attack today, Israel-Palestine, Israel-Palestine Conflict, Palestine



Source link

x