Israel Hamas War Day 16 Live Updates Israel Gaza War Israel Pounded Gaza With Air Strikes Warned To Continue And Increase Attacks In Gaza City – Israel Hamas War Day 16 Live Updates: इजरायल ने गाजा पर किया एयरस्ट्राइक, हमले जारी रखने और तेज करने की दी चेतावनी
Israel Hamas War Day 16 Live Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 16वां दिन है. यह युद्ध अब एक भयंकर रूप ले चुका है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए है और भारी संख्या में लोग घायल हैं. इस युद्ध से जुड़ी ताजा अपडेट ये है कि इजरायल ने गाजा पर एयरस्ट्राइक किया है. जिसमें आज कम से कम 11 फिलिस्तीनी के मारे जाने की खबर है. वहीं, गाजा ने कहा है कि इजरायल के हवाई हमलों में सैकड़ों बच्चों सहित कम से कम 4,385 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इससे पहले इजरायल द्वारा चेतावनी दी गई थी कि वह गाजा के उत्तर में अपने हमलों को बढ़ाएगा.इसलिए इजरायल ने गाजावासियों से दक्षिण की ओर जाने का आह्वान किया.जिसमें कहा गया था कि गाजा के लोग पनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर बढ़ें. इजरायली सेना प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, “हम गाजा सिटी के क्षेत्र में हमला करना जारी रखेंगे और हमले बढ़ाएंगे.”
Israel Hamas War Live Updates:
इजरायल ने हमास को तबाह के मकसद से गाजा पर योजनाबद्ध तरीके से जमीनी हमले के लिए टैंक और सैनिक तैनात किए हैं. शनिवार को इजरायली सेना द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने सैनिकों से कहा, “हम हमास के गुर्गों और हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए गाजा पट्टी में जा रहे हैं और हमारे दिमाग में दो हफ्ते पहले किए गए हमले में जान गंवाने वाले लोगों की यादें होंगी.” इजरायली सेना द्वारा जारी फुटेज में दिखाया गया है कि इजरायली सैनिकों ने युद्ध के अगले चरण की तैयारी के लिए लाइव फायर ड्रिल किया है.
इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) के बीच हमास ने इजिप्ट और कतर की मध्यस्थता के बाद अमेरिका के दो बंधकों को शुक्रवार को रिहा कर दिया.वहीं हमास ने दावा किया कि वह मानवीय आधार पर दो और बंधकों को रिहा करना चाहता था लेकिन इजरायल ने बंधकों को वापस लेने से इनकार कर दिया. अब इजरायल ने हमास के इस दावे को सिर्फ पब्लिसिटी बताया है. पूरी खबर पढ़ें…
अमेरिका ने UN पर इजरायल की आत्मरक्षा का समर्थन करने का डाला दबाव : रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव का मसौदा पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
Israel-Hamas War News Live: इजरायल ने रविवार को दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में एक मस्जिद पर हवाई हमला कर हमास और इस्लामिक जिहाद के “आतंकवादी गुर्गों” को ढेर कर दिया. ये आतंकी किसी हमले की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन इजरायली सेना ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पूरी खबर पढ़ें…