Israel Hamas War Day 24 Live Updates Israeli Attacks Continue On Hamas Targets In Gaza, Palestinian Supporters Protest In Russia – Israel Hamas War Updates: गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायल के हमले जारी, रूस में फिलिस्तीनी समर्थकों का प्रदर्शन
Israel Hamas War Day 24 Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 24वां दिन है. गाजा में इजरायली सेना लगातार जमीन, आसमान और पानी से हमला कर रही है. इजरायली सेना ने गाजा में हमास के 150 से ज्यादा ठिकानों को बर्बाद कर दिया है. इस दौरान काफी हमास लड़ाके मारे जा चुके हैं. गाजा में हमास द्वारा नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमलों में अबतक 8000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने रविवार से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. वहीं, दागिस्तान में फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा संभावित प्रतिशोध की मीडिया रिपोर्टों के बाद इजरायल ने रविवार को रूसी अधिकारियों से अपने अधिकार क्षेत्र में इजराइलियों और यहूदियों की रक्षा करने का आग्रह किया है. इधर, भारत में भी इजरायल-हमास युद्ध के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है. सात अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर अचानक हमला किया था. इस हमले में 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 220 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया. इस हमले के जवाब में इजरायल लगातार हमले कर रहा है.
Israel Hamas War LIVE Updates…
इजरायल को अमेरिकी सहायता का बिल
अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सप्ताह विशेष रूप से इजरायल का समर्थन करने के लिए एक फंडिंग बिल को आगे बढ़ाने के लिए फ्लोर पर एक्शन होगा. राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल और यूक्रेन के लिए संयुक्त रूप से 106 बिलियन डॉलर के सहायता पैकेज पर जोर दे रहे हैं. जॉनसन ने फॉक्स न्यूज पर एक साक्षात्कार में कहा, “हम इस सप्ताह सदन में एक स्टैंड-अलोन इज़राइल फंडिंग बिल पेश करने जा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इसे सभी का समर्थन मिलेगा, रिपब्लिकन भी इसका समर्थन करेंगे.
रूस में इजरायलियों, यहूदियों की रक्षा करे सरकार- इजरायल
रूस में भी इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दागिस्तान में फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा संभावित प्रतिशोध की मीडिया रिपोर्टों के बाद इजरायल ने रविवार को रूसी अधिकारियों से अपने अधिकार क्षेत्र में इजरायलियों और यहूदियों की रक्षा करने का आग्रह किया. येरुशलम में विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि मॉस्को में इजरायली राजदूत रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं. बयान में कहा गया, “इजरायल कहीं भी इजरायली नागरिकों और यहूदियों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को गंभीरता से लेता है.”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को कहा कि नागरिकों की सुरक्षा “सर्वोपरि” है. साथ ही कहा कि युद्ध के नियम मनुष्यों के जीवन की रक्षा और मानवीय चिंताओं का सम्मान करने के लिए स्पष्ट नियम स्थापित करते हैं. चार दिवसीय यात्रा पर नेपाल आए गुटेरेस ने इजराइल पर हमास के हमलों में मारे गए 10 नेपाली छात्रों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. और लापता नेपाली नागरिक बिपिन जोशी की सुरक्षित वापसी की कामना की. उन्होंने गाजा में सभी बंधकों की “तत्काल और बिना शर्त रिहाई” का आग्रह किया.