Israel-Iran War: ईरान युद्ध पर बड़ा खुलासा, अमेरिका और इजरायल के बीच हमले को लेकर बड़ी डील


नई दिल्ली: इजरायल और ईरान में ठन चुकी है. इजरायल ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है. अब पूरी दुनिया में इसका असर दिखने लगा है. अमेरिका भी इस जंग में इनडायरेक्टली घुस चुका है. कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह इजरायल द्वारा ईरान के किसी भी परमाणु स्थल पर हमला करने का समर्थन नहीं करेंगे. अब अमेरिका को लेकर एक और खुलासा हुआ है. अमेरिका ने कथित तौर पर इजरायल को ईरान में कुछ खास ठिकानों पर हमला करने से परहेज करने पर “मुआवजा पैकेज” देने की पेशकश की है.

रविवार को कान11 में इसे लेकर एक रिपोर्ट छपी है. अमीचाई स्टीन ने उन्हें बताया कि उन्हें अमेरिकी अधिकारियों से रिपोर्ट मिली है कि अमेरिका ने इजरायल को ईरान में खास ठिकानों पर हमला करने से परहेज करने पर “मुआवजा पैकेज” देने की पेशकश की है. यह पैकेज ईरान के हमले पर प्रतिक्रिया के प्रकार पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत के दौरान पेश किया गया था.

FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 06:00 IST



Source link

x