Israel Iran War LIVE: हिजबुल्‍लाह के मिटाए बिना नहीं रुकेगा इजरायल, बेरूत में जमकर बरसाए गोले, 22 की मौत


नई दिल्‍ली. ईरान पर इजरायल के संभावित जवाबी हमले के बीच IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्स लेबनान की धरती पर जमकर गोले बारूद बरसा रही है. हमास की तर्ज पर हिजबुल्‍लाह को जड़ से मिटाने की कसम खाए बैठे इजरायल ने गुरुवार को बेरुत में ताजा हवाई हमले किए, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन हमलों में 117 से ज्‍यादा लोग घायल भी हुए हैं. इजरायल अपने इरादे पहले ही साफ कर चुका है. उसका कहना है कि चाहे लेबनान का हाल गाजा जैसा करना पड़े लेकिन जबतक वो पड़ोसी देश से हवाई हमले करने वालों को जड़ से नहीं मिटा देगा वो चुप नहीं बैठेगा.

उधर, ईरान को यह पता है कि इजरायल उसपर हमला किए बिना चुप बैठने वाला नहीं है. इससे पहले ही ईरान ने खाड़ी देशों को यह चेतावनी दे दी है कि अगर इजरायल के हमले में उनके हवाई क्षेत्र का इस्‍तेमाल हुआ तो फिर उन्‍हें भी इसका अंजाम भुगतना होगा. अब दुबई और साउदी अरब जैसे देशों ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि किसी भी तरह इजरायल को इस बात के लिए मनाया जाए कि वो ईरान के तेल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को निशाना ना बनाए.

अधिक पढ़ें …



Source link

x