Israel Iran War Live Updates: Israel Missile Strikes Iran Airport – Live Updates: इज़रायली मिसाइल से ईरान एयरपोर्ट पर हमला, कई उड़ानें निलंबित



s74g6fcg air strikes Israel Iran War Live Updates: Israel Missile Strikes Iran Airport - Live Updates: इज़रायली मिसाइल से ईरान एयरपोर्ट पर हमला, कई उड़ानें निलंबित

इजरायल का ईरान पर हमला…

इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर पर हमला (Israel-Iran War) किया है, जिसके बाद ईरान ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी और उड़ानें निलंबित कर दी. इसके बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया. ये हमला ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलें और ड्रोन से किए गए हमले का जवाब माना जा रहा है. ईरानी न्यूज एजेंसी के अनुसार- आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई है. इस्फहान के पूरब और इस्फहान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट हुए हैं. इजरायली मीडिया ने बताया कि इस्फहान शहर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया है. शुक्रवार सुबह तेल अवीव में किरया सैन्य मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. हालांकि ईरान ने कहा कि कोई मिसाइल हमले नहीं हुए, ड्रोन हमले हुए हैं. ईरानी राज्य मीडिया ने कहा कि मध्य प्रांत इस्फहान के आसमान में कई छोटी उड़ने वाली चीजों को गोली मार दी गई. ईरानी मीडिया ने बताया कि तेहरान,इस्फहान और शिराज के  लिए उड़ानें निलंबित कर दी गईं.

LIVE UPDATES:

एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद बाहरी हमले की कोई खबर नहीं : AFP
ईरान के मध्य प्रांत में विस्फोटों के बाद बाहरी हमले की कोई रिपोर्ट नहीं : AFP

तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ाने फिर शुरू : AFP

स्टेट मीडिया का कहना है कि तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ानें फिर शुरू हो गईं: समाचार एजेंसी AFP

ईरान के लिए उड़ानें रद्द
दुबई की फ्लाईदुबई एयरलाइन ने एक बयान में कहा गया कि ऑफिश्यिल अलर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को ईरान के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं : AFP

‘कोई बड़ा नुकसान नहीं’- ईरान मीडिया
धमाकों की आवाज सुनने के बाद ईरान मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया- ‘कोई बड़ा नुकसान नहीं’

इजरायली सेना ने कहा- इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते
ईरान में विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद इजराइली सेना का कहना है कि ‘इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते ‘: समाचार एजेंसी AFP

इस्फ़हान में परमाणु संयंत्र ‘पूरी तरह से सुरक्षित’
ईरान मीडिया का कहना है कि इस्फ़हान में परमाणु संयंत्र ‘पूरी तरह से सुरक्षित’: समाचार एजेंसी AFP

ईरान ने कहा- ड्रोन मार गिराए, फिलहाल कोई मिसाइल हमला नहीं
ईरान का कहना है कि ड्रोन मार गिराए गए, ‘फिलहाल कोई मिसाइल हमला नहीं’: समाचार एजेंसी AFP



Source link

x