israeli tech guava cultivation amrud farming high yield profit story sa
बोटाड: आजकल के किसान कम लागत में ज़्यादा उत्पादन और मुनाफा कमाने वाली खेती कर रहे हैं. कुछ किसान बागवानी की तरफ भी बढ़ रहे हैं, क्योंकि इसके ज़रिए लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. बागवानी फसलों में किसान अमरूद, चीकू, अनार, अंजीर और सीताफल जैसे फलों की खेती कर सकते हैं. सर्दियों के मौसम में अमरूद से अच्छी आमदनी होती है. बोटाड के एक किसान ने ढाई बीघा जमीन में अमरूद की खेती की है, जिससे वो लाखों की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं. अब तक 20,000 रुपये के अमरूद बेच चुके हैं, और अनुमान है कि 4 लाख रुपये की पैदावार होगी.
पिछले 20 साल से खेती में सक्रिय हैं
दिनेशभाई जीवराजभाई वाघसिया (उम्र 53) गड्डा गांव के प्रगतिशील किसान हैं, जिन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है और पिछले 20 साल से खेती में सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी तीन बीघा जमीन पर इजरायली तकनीक से अमरूद की खेती की है. करीब ढाई बीघा जमीन में उन्होंने 300 अमरूद के पौधे लगाए हैं. लोकल 18 से बात करते हुए दिनेशभाई ने बताया, “मैंने 10×10 फीट की दूरी पर अमरूद के पौधे लगाए हैं. करीब ढाई बीघा जमीन पर ये फसल तैयार हो रही है, जिससे 4 लाख रुपये की पैदावार की उम्मीद है. अब तक 20,000 से ज़्यादा के अमरूद बेचे जा चुके हैं. अगर सारे अमरूद नहीं बिके तो उनसे गूदा बनाकर बेचेंगे.”
किसान भाइयों, आलू बोने का सही समय और तकनीक जानें! होगी बंपर फसल, बैंक बैलेंस देख हर कोई होगा हैरान!
कम लागत और प्राकृतिक खेती का फॉर्मूला
दिनेशभाई ने बताया, अमरूद की देखभाल में ज़्यादा खर्च नहीं होता. इसे नियमित पानी दिया जाता है और फंगीसाइड का छिड़काव भी समय-समय पर किया जाता है. वे पूरी तरह से प्राकृतिक तरीकों से अमरूद उगाते हैं. उन्होंने इजरायली तकनीक का उपयोग कर अमरूद के पौधे लगाए हैं, जिस पर अब तक कुल 30-40 हज़ार रुपये खर्च हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे वो लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 10:47 IST