IT giant Infosys issues offer letters to 1000 employees after 2.5 year of campus selection done in 2022


IT Giant Issue Offer Letter To Recruits After 2.5 Years: नौकरी के लिए सेलेक्शन चाहे कैम्पस प्लेसमेंट से हो, रिक्रूटमेंट एग्जाम से या इंटरव्य से, चयन होने के बाद कितने समय तक ज्वॉइनिंग लेटर नहीं आता? कुछ मामलों में सरकारी नौकरियों को छोड़ दें तो ज्यादा से ज्यादा तीन से छ महीने में ज्वॉइनिंग हो जाती है. पर क्या आप यकीन करेंगे की बड़ी आईटी कंपनी ने साल 2022 में कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया और नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ढ़ाई साल तक सुध नहीं ली.

साल 2022 में हुआ था सेलेक्शन

इन कैंडिडेट्स ने सोचा भी नहीं होगा कि साल 2022 में हुए कैम्पस प्लेसमेंट का ऑफर लेटर उन्हें साल 2024 में मिलेगा वो भी आधे से ज्यादा साल बीत जाने के बाद. ऐसा हुआ है आईटी के क्षेत्र में बड़ा नाम मानी जाने वाली कंपनी इंफोसिस में. कंपनी ने साल 2022 में कैम्पस प्लेसमेंट में कुछ कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया था और इन्हें अब ऑफर लेटर दिया गया है.

अक्टूबर से होगी ज्वॉइनिंग

आईटी इंप्लॉई यूनियन नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी एम्प्लॉइज सिनेट (NITES) के मुताबिक ये ऑफर ढ़ाई साल के बाद आया है. इसके तहत 1000 सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब ऑफर लेटर दिए गए हैं. ये पद सिस्टम इंजीनियर के हैं और इन्हें 7 अक्टूब 2024 से ज्वॉइन करना है.

चर्चा में आयी कंपनी

इतने लंबे डिले से कंपनी अचानक चर्चा में आ गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में इंफोसिस के अधिकारियों का कहना है कि हमने जो ऑफर दिए थे, वे पहले की तरह ही बरकरार रहेंगे. जिन्हें कंपनी ने नौकरी दी है, वो नियुक्त किए जाएंगे केवल तारीखों में कुछ बदलाव हो सकता है.

दो साल का इंतजार

नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी एम्प्लॉइज सिनेट इसे दो साल से नौकरी का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स और यूनियन की जीत के तौर पर देख रही है. आईटी इंप्लॉई यूनियन का मानना है कि दो साल बाद ही सही पर इन इंजीनियरों को कहे के मुताबिक जॉब मिली. अब ये 7 अक्टूबर से ज्वॉइन कर सकेंगे. इस दौरान कैंडिडेट्स और यूनियन साथ मिलकर खड़े रहे और इस कठिन समय को हिम्मत के साथ गुजारा.

कहीं कोई समस्या होती है तो…

आईटी इंप्लॉई यूनियन का ये भी कहना है कि कंपनी ने देर से ही सही पर चुने गए कैंडिडेट्स को ऑफर लेटर दे दिया है. अब बस ये देखना है कि कही गई डेट पर उनकी ज्वॉइनिंग हो जाए और कहीं किसी प्रकार की और समस्या न हो. अगर फिर कोई नया समस्या आती है या ज्वॉइनिंग में हील-हवाली चलती है तो कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पैसे की कमी से न रुके पढ़ाई, इस तारीख के पहले करें NMMSS स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x