ITBP Jobs: 10वीं पास के लिए ITBP में नौकरियां, 69000 सैलरी, ST, SC, OBC के लिए कितने पद?


ITBP Constable Recruitment 2024: अगर आप दसवीं पास हैं, तो आपके लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का मौका है. आईटीबीपी ने कांस्‍टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. इसके तहत कुल 819 पदों पर नियुक्‍तियां होनी हैं. इसकी पूरी डिटेल्‍स आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर चेक की जा सकती है. खास बात यह है कि आवेदन की आखिरी तारीख एक अक्‍टूबर है, इसलिए जिन अभ्‍यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करना हो. वह इस तारीख से पहले अप्‍लाई कर दें.

ITBP Constable Vacancy: किसके लिए कितने पद?
आईटीबीपी कांस्‍टेबल की भर्तियों में सामान्‍य वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 458 पद हैं इसके अलावा ओबीसी अभ्‍यर्थियों के लिए 162 पद आरक्षित हैं. अनुसूचित जनजाति यानि एसटी के 70 पदों पर भर्तियां हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 81 पद रिज्‍वर्ड हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति यानि एससी उम्‍मीदवारों के लिए 48 पदों पर वैकेंसी हैं.

ITBP Constable Selection process 2024: कैसे होगा सेलेक्‍शन?
आईटीबीपी कांस्‍टेबल के पदों पर सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थियों को कई प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके तहत उम्‍मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, मूल दस्तावेजों का सत्यापन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) या समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) आदि होगा.

ITBP Constable Salary 2024: कितनी मिलेगी सैलेरी?
आईटीबीपी कांस्‍टेबल के पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को पे मैट्रिक्स में लेवल-3 के तहत सैलेरी मिलेगी, जिसके तहत चयनित अभ्‍यर्थियों को 21,700-69,100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) का भुगतान किया जाएगा.

Tags: Govt Jobs, ITBP jawan, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri



Source link

x