JAC 10th Result 2024 Jharkhand Board Matric Result 2024 today 19 April at 11.30 am on jac.jharkhand.gov.in update websites steps to check
ऐसा करने के लिए आपको झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jac.jharkhand.gov.in, jharresults.nic.in. इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
बोर्ड ने इस बाबत नोटिस जारी करके जानकारी दी है. इसमें लिखा है कि, झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची द्वारा आयोजित एनुअल सेकेंडरी एग्जामिनेशन 2024 के नतीजे 19.04.2024 को सुबह 11.30 बजे जैक ऑडिटोरियम में रिलीज होंगे.
इस साल करीब 4,21,678 स्टूडेंट्स ने झारखंड बोर्ड दसवीं की परीक्षा दी है. परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गईं थी और अब रिजल्ट रिलीज हो रहा है. मैट्रिक के एग्जाम पेन पेपर मोड में 1238 केंद्रों में सुबह 9.45 से दोपहर 1.05 बजे के बीच आयोजित हुए थे.
रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jacresults.com पर या ऊपर दी वेबसाइट्स पर. यहां Result of Annual Secondary Examination 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें (ऐसा रिजल्ट रिलीज होने के बाद होगा). ऐसा करते ही नया पेज खुलेगा, इस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे, यहां से इन्हें डाउनलोड कर लें.
इस बार पिछली साल की तुलना में परीक्षाएं भी जल्दी आयोजित हुईं और नतीजे भी जल्दी आ रहे हैं. साल 2023 में एग्जाम 14 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित हुए थे और रिजल्ट 95.38 परसेंट रहा था. पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 परसेंट मार्क्स चाहिए होंगे.
इस बार का रिजल्ट कैसा रहता है ये कुछ समय में क्लियर होगा. पिछली साल कुल पास प्रतिशत 95.38 रहा था. यहां ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब से मार्किंग होती है. इसमें A+, A, B, C और D ग्रेड होते हैं. पास होने के लिए कम से कम C ग्रेड आना चाहिए.
Published at : 19 Apr 2024 07:49 AM (IST)