Jac Board Class 10th Hindi Previous Year Question Paper solve these To get success know expert advice to become topper


Last Updated:

JAC Class 10th Hindi Tips: JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2024 के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं, और छात्रों को अपनी तैयारी पर ध्यान देने चाहिए. हिंदी विषय के इन प्रश्नों नो को तैयार कर लें. छात्रों को बेहतर अंक…और पढ़ें

हिंदी परीक्षा में मचाना है धमाल, इन प्रश्नों को जल्दी से करें तैयार

जैक बोर्ड के हिंदी विषय के Exam से पहले इन प्रश्नों को देखे व पैटर्न को समझें आए

गुमला. जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हो चुका है. और परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. परीक्षार्थी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.और बेहतर अंक पाने लिए प्रयासरत है. ऐसे में बताना चाहूंगा कि प्रीवियस ईयर का क्वेश्चन आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. इसलिए हम आपके साथ जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के हिन्दी विषय की 2024 में आए प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं. यह आपकी तैयारी व समझ के साथ – साथ अच्छे अंक पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

बता दें कि 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी और ये सुबह की शिफ्ट यानी 9:45 से 1:00 बजे तक चलेगी और सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी. वहीं छात्रों को बता दें कि खण्ड- A प्रश्न संख्या 1 से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न है और प्रत्येक 1 अंक के हैं.

खण्ड – B
(प्रश्न-संख्या 31 से 38 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं और प्रत्येक 2 अंकों का है। इनमें से किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर दीजिए)
31. पहले सब जगह सुलभ जल अब दुर्लभ क्यों हो गया है?
32.जल अब एक बहुमूल्य संसाधन क्यों बन गया है?
33. एक समय पहले पानी को उतना महत्व क्यों नहीं दिया जाता था?
34. नगरों में पेयजल की व्यवस्था किस प्रकार की जाती है?

35. पहले जल की प्रमुख माँग किसके लिए होती थी?
36. नगरों में पीने के लिए सुरक्षित जल की आवश्यकता क्यों है?
37. इस गद्यांश का एक उपयुक्त शीर्षक दीजिए.
38. ‘दुर्लभ’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?

खण्ड – C
(प्रश्न-संख्या 39 से 46 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं और प्रत्येक 3 अंकों का है। इनमें से किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 150 शब्दों में दीजिए)
39. सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?
40. शहनाई की दुनिया में डुमराँव को क्यों याद किया जाता है?

41. पानवाले का रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए.
42. कविता में फसल उपजाने के लिए किन-किन आवश्यक तत्त्वों को बात की गई है.
43. ‘ कन्यादान’ कविता में मां ने बेटी को क्या-क्या सीख दी?
44. गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए?
45. कभी श्वेत तो कभी रंगीन पताकाओं को फहराना किन अलग-अलग अवसरों की ओर संकेत करता है?

46. रोड या नरकट क्या है और यह कहाँ पाई जाती है?

खण्ड – D
(प्रश्न-संख्या 47 से 52 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं और प्रत्येक 5 अंकों का है. इनमें से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में दीजिए)

47. खेतीबारी से जुड़े गृहस्थ बालगोविन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे?

48. परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए हैं?

49. कवि वादल से फुहार, रिमझिम या बरसने के स्थान पर ‘गरजने’ के लिए क्यों कहता है?

50. दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखें।

(क) विज्ञान : वरदान या अभिशाप (संकेत बिन्दु : भूमिका, विज्ञान की देन, विज्ञान वरदान के रूप में, अभिशाप भी, उपसंहार)
(ख) मेरा भारत महान
(संकेत बिन्दु : भूमिका, श्रेष्ठ सभ्यता एवं संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता, अनेकता में एकता, उपसंहार)
(ग) समय का महत्व
(संकेत बिन्दु : समय का सदुपयोग आवश्यक,समय की अगवानी आवश्यक,समय का सदुपयोग कैसे करें ,दुरुपयोग के परिणाम , उपसंहार )
51.छोटे भाई को समय के सदुपयोग और परिश्रम का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखें।
अथवा प्रधानाध्यापक को चार दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें?
52.किसी दर्दनाशक तेल की बिक्री हेतु एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए ।अथवा, ‘पुस्तक मेला’ के आयोजन के संबंध में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए.

homelifestyle

हिंदी परीक्षा में मचाना है धमाल, इन प्रश्नों को जल्दी से करें तैयार



Source link

x