JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2024 soon at jac.jharkhand.gov.in check through SMS
इस साल झारखंड बोर्ड की परीक्षा में लगभग 7.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम की परीक्षा इस साल 6 फरवरी से शुरू हुई थी. जबकि एग्जाम 26 फरवरी को खत्म हुई थी.
नतीजे चेक करने के लिए विद्यार्थियों को उनका रोल नंबर व रोल कोड दर्ज करना होगा.
वहीं, रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स मैसेज के जरिए भी देख सकते हैं. मैसेज बॉक्स में छात्र JAC10/ JAC12 स्पेस दें और अपना रोल कोड टाइप कर लें. इसके बाद छात्र स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिख 56263 पर भेज दें.
बीते साल 10वीं कक्षा में 95.38 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. जबकि 12वीं साइंस में 81.45 फीसदी, आर्ट्स में 95.97 फीसदी और 88.60 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे.
Published at : 15 Apr 2024 08:39 PM (IST)