Jade Stone: यह रत्न बदल देगा किस्मत! भाग्य के साथ इनकम और बुद्धि में भी होती है वृद्धि, जानें पहनने के फायदे
Jade Stone: रत्न शास्त्र में जेड स्टोन को ड्रीम स्टोन बताया गया है, जो लाभकारी स्थिति बनाता है. इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाती है. इस रत्न को धारण करने से काम में एकाग्रता बढ़ती है. इसके अलावा बुद्धि का विकास भी होता है. जेड स्टोन को पन्ना रत्न का उपरत्न माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भी इस रत्न को धारण करता है, उसके निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और आय के साधनों में वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र अनुसार जेड स्टोन मिथुन और कन्या राशि के लोग धारण कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों राशि के स्वामी बुध देव हैं. साथ ही जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह नकारात्मक या कमजोर स्थित हो तो भी जेड स्टोन धारण कर सकते हैं.
अमिताभ बच्चन, ए.आर. रहमान, एकता कपूर जैसे कई सेलेब्स जेमस्टोन्स को बहुत लकी मानते हैं और उन्हें पहनते हैं. भारतीय सेलेब्स अधिकतर ऐसे स्टोन्स धारण करते हैं और अब ये ट्रेंड एक बड़ा मार्केट बन चुका है और हीलिंग क्रिस्टल्स की मांग बहुत बढ़ गई है. इनकी मांग अब अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक भी पहुंच गई है और देसी कंपनियों में निवेश भी हो रहा है. हालांकि, ये सबसे बड़ा सवाल माना जा सकता है कि आखिर कौन सा जेम स्टोन पहना जाए और उसका असर हमारी जिंदगी पर कैसा होगा?
जेड स्टोन को इन दिनों काफी महत्व दिया जा रहा है. ये न सिर्फ अच्छे लक के लिए पहना जाता है बल्कि इसका इस्तेमाल ब्यूटी इंडस्ट्री में भी किया जाता है. ये जेमस्टोन बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है और प्राचीन काल से ही इसका महत्व माना जाता है. इसके कई फायदे हैं और ये एक जेमस्टोन आपके कई उलझे हुए काम भी सुलझा सकता है.
जेड स्टोन पहनने के फायदे
1- निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है.
2- आय के साधनों में वृद्धि होती है.
3- आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है.
4- बुद्धि का विकास भी होता है.
5- काम में एकाग्रता बढ़ती है.
घर की खुशहाली के लिए बहुत मेहनत करने के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिल पाती है. कई बार ऐसा कुंडली में ग्रहों की दशा खराब होने की वजह से भी ऐसा होता है. इसकी वजह से जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. रत्न शास्त्र के मुताबिक कुछ विशेष रत्न कुंडली में ग्रहों के शुभ प्रभावों को बढ़ाने का काम करते हैं. इनके प्रभाव से कुंडली के दोष भी खत्म होते हैं
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 15:32 IST