Jaipur Gold-Silver Price: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, दामों में इतने हजार की हुई बढ़ोतरी, जानें जयपुर में आज का रेट


जयपुर:- सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. दिवाली बाद सस्ता हुआ सोना और चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंचने लगे हैं. अगर आप आज सोना-चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 25 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.

सोना-चांदी के भाव बढ़े 
शादियों के सीजन में आज शुद्ध सोने के भाव में 3600 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 80,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं, जेवराती सोना 3600 रुपए तेज होकर 75,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा चांदी में भी 1800 रुपए की छलांग लगाई है, अब इसके भाव 93,500 रुपए प्रति किलो हैं. वैश्विक अनिश्चितता के चलते 18 नवम्बर से 23 नवम्बर तक शुद्ध सोना 80 हजार पार और जेवराती सोना 75 हजार पार चला गया है. शादियों के सीजन के खरीदारों ने अब अपने-अपने बजट के अनुसार कम वजन के गहनों की खरीद कर रहे हैं.

नए साल में कमी आ सकती है 
निवेशकों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी. ऐसे में व्यापारियों और निवेशकों का मानना है कि ऐसी स्थिति बनती है, तो नए साल में सोना और चांदी के भावों में फिर से कमी आ सकती है, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- शहरा पहन बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, फिर थार की छत पर चढ़ किया ऐसा कारनामा, ससुराल वालों को जाना पड़ा थाने

सोना चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण 
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने Local 18 को बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं. इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.

Tags: Gold Price Today, Local18, Rajasthan news, Silver Price Today



Source link

x