Jaipur News : ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने किया ऐसा काम कि रातरातों छा गया, महकमा हो गया मुरीद


जयपुर. कभी-कभी इंसान की ओर से उठाया गया एक छोटा सा कदम उसे स्टार भी बना देता है तो कभी-कभी गर्त में भी धकेल देता है. लेकिन जयपुर पुलिस के एक कांस्टेबल की ओर से उठाए गए छोटे से कदम से महकमे के अधिकारी और लोग उसके कायल हो गए. यह कांस्टेबल है संदीप यादव. संदीप जयपुर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थापित है. संदीप ने हाल ही में भारी ट्रैफिक में फंसे व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग बुजुर्ग को उसमें से निकालकर सड़क पार करवाई तो वह सोशल मीडिया में छा गया.

जयपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संदीप यादव की उस तस्वीर को साझा कर उसे शाबासी दी है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस ने लिखा कि संदीप ने मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. जयपुर पुलिस इसकी सराहना करती है. इससे संदीप एक ही झटके में हजारों यूजर्स की नजर में आ गया. यह वाकया जयपुर के गोपालपुरा बाईपास का है.





Source link

x