Jaipur Weather Update: राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी! 3 दिनों तक ठंड से मिलेगी राहत, जानें जयपुर में आज का मौसम


जयपुर:- राजस्थान के मौसम में बदलाव दौर जारी है. अधिकांश जिलों में ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते में अचानक मौसम बदल सकता है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

मुख्य जिलों का तापमान ये रहा 
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 29.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 30.1 में डिग्री, जयपुर में 27.3 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 29.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.7 डिग्री, बाड़मेर में 32.8 डिग्री, जैसलमेर में 32.0 डिग्री, जोधपुर में 31.2 डिग्री, बीकानेर में 30.1 डिग्री, चूरू में 29.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं
फिलहाल पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं की गति धीमी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमानों कोई विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है. इसके अलावा राज्य के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- नहीं है कोई दुविधा, घर में लगा लीजिए ये पौधा! चारों ओर बन जाएगा सुरक्षा कवच, एक से बढ़कर एक गुण

इस बार कड़ाके की सर्दी 
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार, इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather news



Source link

x