Jaipur Weather Update – News18 हिंदी
Last Updated:
Jaipur Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया है. इसके अलावा कहीं-कहीं कोल्ड डे दर्ज होने व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज हो सकता है. वही…और पढ़ें
जयपुर. राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. कड़ाके की सर्दी का कारण राजस्थान का अधिकांश जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में घना कोहरा व कोल्ड-डे दर्ज किया गया. इसके अलाव कहीं-कहीं कोल्ड-डे व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा की संभावना जताई गई. आज की बात करें तो राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ये रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 19.5 डिग्री, जयपुर में 18.5 डिग्री, सीकर में 18.0 डिग्री, कोटा में 14.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.4 डिग्री, बाड़मेर में 24.9 डिग्री, जैसलमेर में 21.7 डिग्री, जोधपुर में 22.3 डिग्री, बीकानेर में 19.2 डिग्री, चूरू में 16.1 डिग्री, श्री गंगानगर में 13.7 डिग्री और माउंट आबू में 16.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये रहा मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में 7.8 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, कोटा में 10.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री, बाड़मेर में 8.2 डिग्री, जैसलमेर में 7.0 डिग्री, जोधपुर में 9.3 डिग्री, बीकानेर में 8.5 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 7. 4 डिग्री और माउंट आबू में 0.8 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया है. इसके अलावा कहीं-कहीं कोल्ड डे दर्ज होने व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज हो सकता है. वही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, चुरु, हनुमानगढ़ ओर हनुमानगढ़ में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
January 18, 2025, 06:01 IST