Jaipur Weather Update: Yellow alert for dense fog in Rajasthan today, Western disturbance will be active again on January 22


Last Updated:

Jaipur Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में घना कोहरा छाया रहा. इसके अलाव कहीं-कहीं कोल्ड-डे व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा की संभावना. इसके अलावा शनिवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा.

X

कहीं-कहीं

कहीं-कहीं कोल्ड-डे व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा की संभावना. 

राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. राज्य के अधिकांश जिलों में ठंड के तीखे तेवर दिख रहे हैं. कड़ाके की सर्दी के कारण राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर संभाग में घना कोहरा छाया रहा.

इसके अलाव कहीं-कहीं कोल्ड-डे व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा की संभावना. इसके अलावा शनिवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 21.0 डिग्री, जयपुर में 19.8 डिग्री, सीकर में 21.0 डिग्री, कोटा में 19.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.0 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 22.0 डिग्री, जोधपुर में 26.9 डिग्री, बीकानेर में 22.0 डिग्री, चूरू में 19.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 15.2 डिग्री और माउंट आबू में 20.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जयपुर में 8.2 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 8.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री, बाड़मेर में 10.4 डिग्री, जैसलमेर में 7.9 डिग्री, जोधपुर में 9.8 डिग्री, बीकानेर में 8.2 डिग्री, चूरू में 7.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 7.4 डिग्री और माउंट आबू में 2.0 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार आज भी कहीं-कहीं कोल्ड डे दर्ज होने व आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. वहीं 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज अलवर, बारा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

homerajasthan

आज घने कोहरे का येलो अलर्ट, 22 जनवरी को फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ



Source link

x