Jaipuri Bangle: रायपुर बाजार में छा गई जयपुर की चूड़ियां, 100 से अधिक वैरायटी मौजूद, बढ़ती जा रही है डिमांड
रायपुर. जयपुरी चूड़ियां, अपनी अनोखी चमक, खूबसूरत डिज़ाइनों और परंपरागत शिल्पकला के लिए पूरे भारत में मशहूर हैं. राजस्थान के कारीगरों द्वारा बनाए जाने वाले इन चूड़ियों की खासियत उनकी बारीकी और रंग-बिरंगी डिज़ाइन है, जो हर महिला को अपनी ओर आकर्षित करती है. जयपुरी चूड़ियां अपने हल्के वजन, टिकाऊपन और पारंपरिक व आधुनिक डिज़ाइनों के लिए जानी जाती है. इनकी खासियत है कांच और रंगों का शानदार मिश्रण, जिसमें हर चूड़ी पर एक अलग नक्काशी होती है.
जयपुरी चूड़ियों की तेजी से बढ़ रही है मांग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जयपुरी चूड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. रायपुर के ग्रास मेमोरियल गार्डन में मेला लगा हुआ है. मेले में जयपुरी चूड़ियों की दुकान सजी हुई है. जयपुरी चूड़ियों की दुकान पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. खासकर शादी सीजन, नए साल और अन्य तीज त्योहारों को ध्यान में रखकर इनकी खरीदारी चरम पर हो रही है. दुकानदार का कहना है कि जयपुरी चूड़ियां अपने उच्च गुणवत्ता और आकर्षक डिज़ाइनों के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी हैं.
100 से अधिक वैरायटी की चूड़ियां है मौजूद
जयपुर के रहने वाले दुकानदार आदित्य ने बताया कि उनके यहां जयपुर की फेमस चूड़ियों की ढेरों वैरायटी और कलेक्शन मौजूद है. डेली वेयर करना हो या पार्टी में पहनकर जाना हो, यहां सभी प्रकार की चूड़ियां उपलब्ध है. सभी चूड़ियों की क्वालिटी बेस्ट है. यहां आपको 100 से अधिक वैरायटी की चूड़ियां मिलेगी. दुकानदार का कहना है कि आप जिस भी कपड़े को लेकर आएंगे उस मुताबिक मैचिंग चूड़ियां आपको यहां मिल जाएगी.
हाथ से तैयार होने के कारण लोगों को है ज्यादा पसंद
यह सारी चूड़ियां हाथों से घर में तैयार की जाती है. इसकी यही खासियत लोगों को बेहद पसंद आती है. दुकानदार ने आगे बताया कि घर पर 10 से 15 कारीगर हैं जो रोजाना जयपुरी चूड़ियां बनाने का काम करते हैं. यहां लोग ज्यादातर ब्रास, जयपुरी चूड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. इसके साथ ही रजवाड़ी पैटर्न, ब्रास डिजाइन, जयपुरी लाख भी बेस्ट है. इन चूड़ियों की कीमत 100 रुपए, 150 रुपए और 500 रुपए है.
Tags: Local18, New fashions, Raipur news, Royal Traditions
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 20:12 IST