Jaisalmer News : जीएसटी काउंसलिंग की बैठक से 2 दिन पहले मिले भारी मात्रा में कारतूस के खोल, कौन फेंक गया?



Jaisalmer News 2024 12 89ab864702305a8b8d3325f28b7d260b Jaisalmer News : जीएसटी काउंसलिंग की बैठक से 2 दिन पहले मिले भारी मात्रा में कारतूस के खोल, कौन फेंक गया?

जैसलमेर. जैसलमेर में आयोजित होने वाली जीएसटी काउंसलिंग की बैठक से दो दिन पहले भारी मात्रा में बंदूक के कारतूस के खोल मिलने से हड़कंप मच गया. कारतूस के ये खोल जैसलमेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े मिले हैं. भारी मात्रा में कारतूस के खोल मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने कारतूस के इन खोल को जब्त कर लिया है. ये खोल यहां किसने फेंके हैं इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार कारतूस के ये खोल बुधवार को हाईवे पर स्थित रेंवत सिंह की ढ़ाणी के पास सड़क किनारे पेड़ों के बीच पड़े थे. ये खोल देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. इस पर जैसलमेर पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह और कोतवाली थानाधिकारी सवाईसिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां पड़े कारतूसों के खोल को जब्त कर लिए. मौके पर 200 से अधिक कारतूस के खोल मिले हैं.

कारतूस के ये खोल पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं
जैसलमेर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जहां पर ये खोल मिले हैं उसके पास में ही सेना का एरिया है. सुनसान इलाके में आखिर भारी संख्या में कारतूस के खोल किसने फेंके हैं इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस आसपास के लोगों से इस इलाके में आवाजाही करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. कारतूस के ये खोल पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं.

जैसलमेर में 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक होनी है
उल्लेखनीय है कि भारत पाक सीमा से सटे जैसलमेर मुख्यालय पर 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक होनी है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. इस बैठक में जीएसटी काउंसिल के सदस्यों के साथ ही वित्त मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जैसलमेर आएंगे. जीएसटी की इस महत्वपूर्ण बैठक में 250 के करीब वीवीआईपी और वीआईपी जैसलमेर पहुंचेगे. बैठक में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां की जा रही है.

राजस्थान में दूसरी बार आयोजित हो रही है जीएसटी की बैठक
आमतौर पर जीएसटी काउंसिल की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में ही होती है. यह दूसरा मौका है जब यह बैठक राजस्थान में आयोजित हो रही है. 2017 में उदयपुर में जीएसटी काउंसिल की 10वीं बैठक आयोजित की गई थी. इसके अलावा 36 बार दिल्ली और 11 बार वीडियो कॉन्फ्रेंस में जीएसटी की बैठक आयोजित की गई है. दिल्ली के अलावा अब तक चंडीगढ़, लखनऊ, गोवा, असम, हैदराबाद, उदयपुर और श्रीनगर में जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित हो चुकी है.

Tags: Big news, Crime News, GST council meeting



Source link

x