Jal Jeevan Mission: वसूली का ऐसा तरीका देखा है कभी…देश का पहला जिला जहां पहुंचा नल से पानी


Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Jal Jeevan Mission Burhanpur: लोकल 18 की टीम से बातचीत में दीपिका सोनी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में नल से जल मिल रहा है और टैक्स वसूली का कार्य महिलाओं को सौंपे जाने से उन्हें नई पहचान और आर्थ…और पढ़ें

X

घर

घर घर जानकारी पानी के टैक्स की वसुली करती महिलाएं 

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर देश का पहला जिला जहां हर घर में नल से जल उपलब्ध है.
  • जल कर वसूली का कार्य 123 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा गया.
  • महिलाओं को वसूली की राशि का 20% मेहनताना के रूप में दिया जा रहा है.

Burhanpur Jal Jeevan Mission: मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां हर घर में नल से जल उपलब्ध है. यह उपलब्धि जल जीवन मिशन योजना के तहत हासिल की गई है. इस योजना के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को टैक्स वसूली का काम सौंपा है, जिससे उन्हें रोजगार का अवसर भी मिला है.

जिले में 123 स्वयं सहायता समूह जल कर वसूली का कार्य कर रहे हैं. सरकार ने वसूली की राशि का 20 प्रतिशत हिस्सा इन महिलाओं को मेहनताना के रूप में देने का निर्णय लिया है.

महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन
बहादरपुर क्षेत्र की प्रगति स्वयं सहायता समूह की सदस्य दीपिका सोनी ने बताया कि उनकी टीम ने जिले में सबसे अधिक 16 लाख रुपये की वसूली की है. पूरे जिले में अब तक साढ़े चार करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.

इस योजना के तहत महिलाएं टैक्स वसूली में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और इससे उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता भी मिल रही है. साथ ही, इस वसूली की राशि से टूटी पाइपलाइनों की मरम्मत और जल आपूर्ति सुधार कार्य भी किए जा रहे हैं, जिससे योजना का सही क्रियान्वयन संभव हो पा रहा है.

कैसे हो रही है जल कर वसूली?
जब लोकल 18 की टीम ने प्रगति स्वयं सहायता समूह की दीपिका सोनी से बात की, तो उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब हर घर को नल से जल उपलब्ध हो रहा है. जिले में 123 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जल कर वसूली का कार्य कर रही हैं.

homemadhya-pradesh

वसूली का ऐसा तरीका देखा है कभी…देश का पहला जिला जहां पहुंचा नल से पानी



Source link

x