jalna farmer success sitafal cultivation sunday farming ramprasad khaire SA


जलना: किसान अक्सर आसमान के संकटों से जूझते रहते हैं. कई किसान इसका हल निकालने के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करते हैं. जलना डिस्ट्रिक्ट के वाखारी गांव के रामप्रसाद खैरे ने ऑर्चर्ड फार्मिंग के जरिए ऐसा ही एक सॉल्यूशन ढूंढा है. रामप्रसाद खैरे ने अपनी 20 एकड़ ज़मीन पर सीताफल की खेती करके एक सस्टेनेबल इनकम का साधन खोजा, तो चलिए जानते हैं उन्होंने पारंपरिक फसलों को छोड़कर कैसे सीताफल की खेती का एक्सपेरिमेंट किया.

वाखारी गांव के एक एक्सपेरिमेंटल फार्मर और टीचर, रामप्रसाद खैरे, के लिए खेती में ज्यादा टाइम देना पॉसिबल नहीं था क्योंकि उनके पास सिर्फ संडे को ही छुट्टी होती थी. सोयाबीन और कॉटन जैसी पारंपरिक फसलों में कॉन्स्टेंट अटेंशन और लेबर की ज़रूरत होती है. इसलिए उन्होंने ध्यान से सीताफल को चुना, जो कम लेबर और सुपरविजन की डिमांड करता है. इस काम में उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र खारपुड़ी जलना का गाइडेंस मिला.

इस वैराइटी के सीताफल की खेती शुरू की
2017 में उन्होंने 2 एकड़ से बालानगर वैराइटी के सीताफल की खेती शुरू की. धीरे-धीरे एरिया बढ़ाते हुए, अब उन्होंने 20 एकड़ में डिफरेंट वैराइटीज के सीताफल उगाए हैं. 2022 से उन्होंने पूरी 20 एकड़ की सीताफल ऑर्चर्ड से कमाई शुरू की. 2020 में उन्होंने बिजनेसमैन को 7 लाख 21 हजार रुपये दिए. 2023 में इस बाग से 15 लाख 21 हजार की इनकम हुई. और 2024 में, ट्रेडर को 23 लाख 51 हजार रुपये मिले. वे पर एकड़ 1 लाख 38 हजार रुपये कमा रहे हैं, जबकि 10 हजार रुपये पर एकड़ के एक्सपेंस को छोड़कर 1 लाख 28 हजार रुपये का नेट प्रॉफिट कमा रहे हैं. उन्होंने ये सक्सेस सिर्फ संडे को टाइम देकर अचीव की है, इसलिए वे इसे “संडे फार्मिंग” कहते हैं.

प्रिंसिपल की नौकरी छोड़ खेतों में उतरे, इस फल की खेती से कमा रहे 30 लाख! पढ़े लिखे किसान से जानें तरीका

रामप्रसाद खैरे ने कहा “मेरे पास चार वैराइटीज हैं. मेरे पास सेल के लिए बालानगर, सरस्वती सेवन, सरस्वती वन और गोल्डन की चार वैराइटीज हैं. ये क्रॉप किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ये कम कॉस्ट, कम लेबर और कम पानी की डिमांड करती है. इसलिए, मैंने इसे छह महीने की फसल कहा है. किसानों को पारंपरिक फसलों को छोड़कर सीताफल की खेती अपनानी चाहिए और अपनी इकोनॉमी को सुधारना चाहिए,”.

Tags: Local18, Special Project



Source link

x