Jamia Millia Islamia Now Medical Studies Will Also Be Done In Jamia Central Government Has Approved Vice Chancellor Najma Akhtar Announced – Jamia Millia Islamia: अब जामिया में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, कुलपति नजमा अख्तर ने की घोषणा


Jamia Millia Islamia: अब जामिया में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, कुलपति नजमा अख्तर ने की घोषणा

Jamia Millia Islamia: अब जामिया में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्र अब मेडिकल की भी पढ़ाई कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने जामिया में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसकी घोषणा विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह में कुलपति नजमा अख्तर ने की. बता दें कि जामिया विश्वविद्यालय पिछले कई सालों से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहा था. रविवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपना शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह मनाया. इस मौके पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रदान की मौजूदगी में कुलपति ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ”हमारे पास दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र हैं, लेकिन जामिया में एक मेडिकल कॉलेज नहीं है. एक वीसी के रूप में, मैंने हमेशा अपने छात्रों और संकाय की ओर से एक मेडिकल कॉलेज के लिए अनुरोध किया है. हमने इसके लिए भारत सरकार से अनुरोध किया और अब मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जामिया को परिसर में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अनुमति दी गई है.” 

यह भी पढ़ें



Source link

x