Jammu-Kashmir Chunav: अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर ने लिखा नया इतिहास, सात चुनाव का तोड़ा रिकॉर्ड – jammu kashmir chunav 2024 last 7 election record break first phase 59 percent voting article 370 removal


जम्‍मू. धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले जम्‍मू-कश्‍मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई. अनुच्‍छेद 370 के हटने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला गया. इलेक्‍शन तीन चरणों में होना है, जिसका पहला चरण 18 सितंबर को संपन्‍न हुआ. जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता ने यहां के लोकतांत्रिक इतिहास में नई इबारत लिख दी है. पहले फेज के तहत कुल 59 फीसद वोटिंग हुई. यह आंकड़ा पिछले 7 चुनावों में सबसे ज्‍यादा है. इसका मतलब यह हुआ कि जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले कई चुनावों में सबसे ज्‍यादा वोटिंग इस बार हुई है. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है.

FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 21:40 IST



Source link

x