Jamshedpur News: चम्पाई सोरेन के काफिले से हटी गाड़ियां, पूर्व CM ने दिखाए तेवर, दिया ये रीएक्‍शन


जमशेदपुर. पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि राज्‍य सरकार ने मेरे काफिले में लगी गाड़ियां हटा दीं हैं, लेकिन इससे मुझे मेरी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. मैं जैसे पहले दौरे कर रहा था, उसी तरह से करता रहूंगा. अब राज्‍य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्‍होंने मईया योजना पर कहा कि यह उन्हीं की शुरु की गई योजना है. अब उसी योजना को सरकार चला रही है. उन्‍होंने कहा कि झारखंड के लोग सब जानते हैं और सब समझते हैं. कुछ लोगों को चुनाव के बाद समझ आएगा.

चम्पाई सोरेन ने कहा है कि किसी के यात्रा करने से और किसी योजना को अपना कहने से कोई फायदा नहीं होगा. जनता को सबकी हकीकत पता है. जनता सब देख रही है. जनता सब जानती है, अब मेरी सुरक्षा मेरी जनता करेगी. उन्‍होंने कहा कि मैं तो संघर्ष का नेता हूं; आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. यह भी बताया जा रहा है कि उनको एक सफारी गाड़ी दी गई थी, जिसका एसी भी काम नहीं कर रहा था. इसलिए उन्होंने सारी गाड़ियों को लौटाना ही सही समझा.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: लोजपा सांसद वीणा देवी और MLC दिनेश सिंह के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, जांच में जुटी पुलिस

गाड़ियों को वापस लेना एक राजनीतिक साजिश
उन्‍होंने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा गाड़ियों को वापस लेना एक राजनीतिक साजिश है. वहीं, राज्य पुलिस ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि 5 वाहन अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे हुए हैं और उन्हें 63 पुलिस कर्मियों की सेवाएं भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Baghpat News: हनुमान जी ने बचाया मेरी 6 साल की बेटी को, रोते हुए पिता ने बताई हैवान की करतूत, दिल दहला देगी ये खबर

चंपाई सोरेन को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के हिसाब से ये असंवैधानिक मामला है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है. बताया जाता है कि राज्य सरकार की ओर से उनको तीन वाहन वापस करने के लिए कहा गया था लेकिन चंपाई सोरेन में अपनी सुरक्षा में लगीं सभी छह वाहनों को राज्य सरकार को वापस कर दिया है. माना जा रहा है कि इससे आने वाले दिनों चंपाई खेमे और जेएमएम खेमे के बीच की दूरियां और अधिक बढ़ सकती हैं.

Tags: Champai soren, Jamshedpur election, Jamshedpur news, Jharkhand BJP, Jharkhand news



Source link

x