janhvi kapoor shikhar pahariya shut the door on Arjun Kapoor face video viral
Arjun Kapoor Video: अर्जुन कपूर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल चीजों के लिए चर्चा में रहते हैं. एक्टर अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं. वो अक्सर तीनों बहनों के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया अर्जुन की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक्टर के मुंह पर बहन जाह्नवी ने दरवाजा बंद कर दिया है. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नया नहीं लग रहा है. मगर अब इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में घर में जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया और अर्जुन घर के अंदर जाते नजर आ रहे हैं.
अर्जुन के मुंह पर बंद किया दरवाजा
वायरल वीडियो किसी फंक्शन का है जिसमें जाह्नवी और शिखर घर के अंदर चले जाते हैं और अर्जुन बाहर खड़े होकर पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं. अर्जुन जब तक पोज देते हैं तब तक घर का दरवाजा बंद करके दोनों अंदर चले जाते हैं. जब अर्जुन मुड़ते हैं तो दरवाजा बंद होता है और फिर वो बेल बजाते हैं. इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
Bro is not Just Ignored By Audience 😑😑 pic.twitter.com/zzDk9QMW97
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) February 4, 2025
लोगों ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- भाई के साथ प्रैंक हो गया. वहीं दूसरे ने लिखा- हमेशा होता है. एक ने लिखा- भाई को सिर्फ ऑडियन्स इग्नोर नहीं करती है. एक यूजर ने लिखा- इस बेचारे के साथ ही क्यो होता है ऐसा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगी. इन दिनों अर्जुन फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. आखिरी बार अर्जुन सिंघम अगेन में विलेन के किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: फॉर्मल कॉर्सेट में सुहाना खान का बॉसी लुक, भाई आर्यन खान की शेयर कर दी ऐसी फोटो