Janjgir News: छत्तीसगढ़ के शहीद अग्निवीर को श्रद्धांजलि, परिवार को 1.5 लाख की आर्थिक मदद


जांजगीर चांपा: देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल बीएसएफ में कार्यरत छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारीयों ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है, जिसमें एक व्हाट्सएप पर कम्युनिटी समूह बनाया गया है. जिसके माध्यम से सभी छत्तीसगढ़ के कर्मचारी जो बीएसएफ में देश की सीमाओं तथा नक्सल एरिया में तैनात है. इस परिवार का हिस्सा है, जो जरूरत पड़ने पर रक्तदान व अन्य आर्थिक सहयोग के लिए वचनबद्ध है. जिसके लिए सहयोग करते हैं.

जिले के गृहग्राम पुटेकेला के शहीद आरक्षक दाऊराम कंवर के परिवार को सहानुभूति व सहयोग देने के लिए सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन से आर्थिक सहयोग राशि लगभग एक लाख पांच हजार तीन सौ पैंसठ (105365/-) रूपये की आर्थिक मदद किए, जिससे शहीद आरक्षक परिवार की इस विकट समय में सहयोग हो सके. सहयोग राशि देकर कर इस समूह ने ऐतिहासिक मिशाल पेश किया है. इस प्रकार की आर्थिक सहायता के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने का छ.ग. बीएसएफ कर्मचारी परिवार का ये सातवां प्रयास व योगदान है, इससे पहले भी  इस प्रकार छ.ग. के बीएसएफ के जवानों ने समाज को एक एकता का प्रेरक संदेश दिया.

परिजनों और गांव समाज के लोगों में बीएसएफ के जवानों के प्रति सम्मान और सहानुभूति व्याप्त है, पूरे छत्तीसगढ़ के BSF (सीमा सुरक्षा बल) कर्मचारी जिसमे महिला कर्मचारी भी शामिल है, छत्तीसगढ़ और शहीद के गृह ग्राम के आसपास के BSF साथियों ने अंतिम संस्कार एवं दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना और भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर याद करने के लिए आश्वासन देते हुए शहीद जवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया.

FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 19:44 IST



Source link

x