जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में 7वाँ डॉ विजयनाथ मे मोरियल लेक्चर सीरीज आयोजित
दिल्ली विश्वविद्यालय अधीनस्थ जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज के इतिहास विभाग अंतर्गत ‘हेरिटेज’ द्वारा प्रति वर्षानुसार इस बार भी 7 वाँ डॉ विजयनाथ मेमोरियल लेक्चर सीरीज आयोजित किया गया जिसका विषय *’आर्ट ऑफ पुराणास: आईकॉनिक एंड नरेटिव रिप्रेजेंटेशनस’* था I जिसे मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग प्रमुख प्रोफ़ेसर सीमा बावा ने संबोधित किया I
लेक्चर सीरीज कार्यक्रम का शुभारंभ सभी छात्राओं तथा प्राध्यापकों की उपस्थिति में कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर स्वाति पाल और इतिहास विभाग प्रमुख डॉ मनीषा शर्मा द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ I प्रथमत: कॉलेज की प्राचार्या प्रो पाल ने 2 मिनट मौन रखकर डॉ विजय नाथ तथा पूर्व इतिहास विभाग प्रमुख प्रो स्मिता मित्रा को याद कर श्रद्धांजलि प्रेषित कर उनके योगदान को विस्तृत रूप से बताया I इसके पश्चात इतिहास विभाग प्रमुख डॉ मनीषा शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया तथा विषय की प्रस्तावना, महत्ता और उद्देश्य को बताया l इसी क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय से आए प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो सीमा बावा ने विषय के बारे में विस्तृत चर्चा की, उन्होंने कहा की कि पुराण, पुराण के विकास तथा विभिन्न कालों में इसके बदलते स्वरूप को प्रकाशित किया और कहा कि पुराण का संबंध वेदों से गहरा हैI पुराण न केवल इतिहास में वंशो की जानकारी देते हैं बल्कि यह ज्ञान, अध्यात्म, कर्मकांड, अवतारवाद, कर्तव्य-धर्म, रीति -रिवाज, दर्शन इत्यादि के बारे में अंतर संबंध विषय के रूप में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है, जिससे हम बहुत कुछ सीख कर, अपने जीवन में उतार सकते हैं और अपने जीवन को विकसित पल्लवित कर सकते हैंI
व्याख्यान सीरीज के अंत में जिज्ञासुओं द्वारा सवाल-जवाब हुआ वे सभी प्रमुख वक्ता से उत्तर पाकर संतुष्ट हुए तथा छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने संगोष्ठी से अधिक लाभान्वित हुएI डॉ शिवम् द्वारा धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया I इस कार्यक्रम सफलता में इतिहास विभाग छात्रसंघ अध्यक्षा मान्या तथा उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहीI