Japan Girl Gives The Second Button Of Her Shirt To Someone Know What Does It Mean


Culture of Japan: प्यार का इजहार हर कोई अपने-अपने अंदाज में करता है, लेकिन जापान में लोग अपने प्यार का इजहार अनोखे अंदाज में करते हैं. वैसे तो जापान में अपने प्यार को इजहार करने के लिए कई ऐसे तरीके हैं जो पूरी दुनिया से अलग हैं. चलिए आज आपको एक ऐसे ही तरीके के बारे में आपको बताते हैं जिसे जापान में लोग अपने प्यार को इजहार करने के लिए करते हैं.चलिए पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ये तरीका कौन सा है जिसकी हम बात करने जा रहे हैं.

क्यों करती हैं लड़कियां ऐसा काम? 

दरअसल, जापान में लड़कियां अपने प्यार को इजहार करने के लिए लड़कों के शर्ट के दूसरे बटन को मांग लेती है. अब आपको बताते है कि लड़कियां ऐसा क्यों करती हैं? जापानी कल्चर के अनुसार, जापान में जब स्कूल या कॉलेजों में फेयरवेल होता है तब उस कॉलेज या स्कूल की जूनियर लड़कियां सीनियर लड़कों से उनकी शर्ट का दूसरा बटन मांगती हैं. एक जूनियर लड़की सिर्फ उसी सीनियर लड़के से उसकी शर्ट का दूसरा बटन मांगती है, जिसे वह पसंद करती है. अगर सीनियर लड़का भी जूनियर लड़की को पसंद करता है तो वह अपनी शर्ट का दूसरा बटन उसे दे देगा. 

बता दें कि, जापान के लोगों का मानना है कि शर्ट का दूसरा बटन आपके दिल के बहुत करीब होता है. इसी वजह से जापान में जब कोई लड़की किसी लड़के से उसकी शर्ट का दूसरा बटन मांगती है तो इसका मतलब होता है कि वह उससे उसका दिल मांग रही है.

दूसरा बटन ही क्यों मांगती हैं लड़कियां?

अब आप सोच रहे होंगे कि लड़कियां शर्ट का दूसरा बटन ही क्यों मांगती हैं. तीसरा, चौथा या फिर पहला क्यों नहीं मांगती? शर्ट का दूसरा बटन आपके दिल के बहुत करीब होता है. इसी वजह से जापान में जब कोई लड़की किसी लड़के से उसकी शर्ट का दूसरा बटन मांगे तो उसका मतलब होता है कि वह उससे उसका दिल मांग रही है.

ये भी पढ़ें: Serial Killer: मरीजों को जिंदगी की जगह मौत देता था यह डॉक्टर, मां की वजह से बना था सीरियल किलर



Source link

x