दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन समारोह आयोजित किया गया
दिल्ली विश्वविद्यालय:
दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में 24 नवंबर को 2021-22 के नए सत्र का ओरिएंटेशन समारोह के साथ छात्रों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संविधान दिवस साप्ताहिक उत्सव का भी शुभारंभ किया गया। जो प्रतिवर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है, यह कार्यक्रम कालेज के ज़ूम मीटिंग के साथ साथ कॉलेज की अधिकारी साइट यूट्यूब पर भी आयोजित किया गया।
कालेज की प्राचार्य प्रोफेसर स्वाति पाल ने छात्रों और उनके अभिभावकों को कालेज का इतिहास और इसकी महान उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ ही साथ उन्होंने बुनियादी सुविधाओं, शैक्षणिक प्रयासों और कालेज द्वारा प्रदान की जाने वाली पाठ्य सामग्री गतिविधियों से भी परिचित कराया। साथ ही साथ उन्होंने कालेज में दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं तथा कालेज के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित एड ऑन कोर्स के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। इसके पश्चात सभी नवीन छात्रों को कालेज के स्टाफ, विभिन्न विभागों के प्रभारी तथा प्रशासनिक अधिकारी कौशल किशोर से भी परिचित कराया। तथा इसके पश्चात कालेज की लाइब्रेरियन डॉ निवेदिता शर्मा द्वारा लाइब्रेरी एवं उसकी कार्यविधि और कामकाज के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
उसके बाद, 36 सोसायटियों, 6 केंद्रों और एनएसओ का संक्षिप्त परिचय दिया गया। जानकी देवी मेमोरियल
कॉलेज के छात्र संघ के कोर सदस्यों ने अपना परिचय देने का अवसर लिया और अपने कनिष्ठों को अपने परिवार के नए सदस्यों के रूप में स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन स्टाफ सलाहकार डॉ. अनुपमा राजपूत, डॉ. देबाहुति ब्रह्मचारी, सुश्री शिल्पा मागो और डॉ. खुर्शीद आलम के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया
ओरिएंटेशन समारोह का यूट्यूब लिंक: https://youtu.be/HQKeWgcqPG4