Jds Mp Prajwal Revanna Return Back To India To Night Amid Sex Tape Case Ticket Sparks Buzz Loksabha Elections – क्या कल जर्मनी से वापस लौट रहे सेक्स टेप मामले में घिरे प्रज्वल रेवन्ना?
जेडीएस सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक सेक्स टेप मामले (Karnataka Sex Tapes Case) में चौतरफा घिए हुए हैं. हर तरफ से उठ रहे राजनीतिक तूफान के बीच प्रज्वल रेवन्ना विदेश से कल यानी कि गुरुवार को बेंगलुरु वापस लौट सकते हैं. एनडीटीवी को लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट का म्यूनिख-बेंगलुरु टिकट मिला है, यह कल दोपहर 12.30 बजे वापसी का है. टिकट में बिजनेस क्लास पेसेंजर के रूप में प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) का जिक्र है. माना जा रहा है कि इस टिकट को उसी दिन बुक किया गया था, जब 33 साल के सांसद ने जर्मनी के लिए टिकट बुक किया था. यह प्रज्वल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से एक दिन पहले की बात है.
Table of Contents
प्रज्वल रेवन्ना के नाम पर एक और टिकट वायरल
यह भी पढ़ें
सेक्स टेप मामले में लगे आरोपों के बीच प्रज्वल रेवन्ना ने 1 मई को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के जरिए सीआईडी. बेंगलुरु को सूचना दी है, सच्चाई जल्द ही सामने आएगी.”
चुनावी मौसम में कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के कई वीडियो लीक होने के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया. मामले की जांच के लिए तुरंत एसआईटी का गठन किया गया. हालांकि सेक्स टेप सामने आने के बाद जेडीएस ने प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. उन पर रेप, यौन उत्पीड़न, ताक-झांक और आपराधिक धमकी के कई मामले हैं.
प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप
प्रज्वल के पिता और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना को भी एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अब वह जमानत पर बाहर हैं. उन पर किडनैपिंग का केस चल रहा है. एक शख्स ने उन पर उसकी मां की किडनैपिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है. यह महिला प्रज्वल के घर पर पिछले छह सालों से घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि प्रज्वल रेवन्ना द्वारा उसकी मां का यौन शोषण करने वाला एक वीडियो हाल ही में लीक हो गया और इसके तुरंत बाद उसकी मां लापता हो गई.
एचडी रेवन्ना ने इस मामले को ‘राजनीतिक साजिश’ बताते हुए कहा, ”अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा.” इस बीच, सेक्स टेप मामला पूरी तरह से राजनीतिक विवाद में बदल गया है. जेडीएस ने चुनावी मौसम में साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने इसका इस्तेमाल बीजेपी पर हमला करने के लिए कर रही है. दरअसल बीजेपी लोकसभा चुनावों में जेडीएस के साथ गठबंधन में है. प्रज्वल रेवन्ना के चाचा और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी का आरोप है कि सेक्स टेप लीक करने के पीछे एक ‘बड़ी व्हेल’ का हाथ है. उनका कटाक्ष जाहिर तौर पर उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर था.
“मैं न तो डायरेक्टर हूं और न ही प्रड्यूसर”
कुमारस्वामी के आरोप पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने जवाब दिया, “मैं न तो डायरेक्टर हूं और न ही प्रड्यूसर. मैं सिर्फ एक थिएटर प्रदर्शक हूं.” कुमारस्वामी ने कहा कि एचडी रेवन्ना को एचडी देवेगौड़ा को बदनाम करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. इस पर डीके शिवकुमार ने कहा, “बिल्कुल नहीं. देखिए, मैं भी उनके लिए दुखी हूं. मुझे भी लगता है कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए. वे जो चाहें सोचें, लेकिन मैं किसी के लिए कुछ भी बुरा नहीं चाहता और मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है.”
सहयोगी जेडीएस के नेताओं के खिलाफ आरोपों को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि प्रज्वल रेवन्ना जैसे किसी व्यक्ति के लिए जीरो टौलरेंस होना चाहिए. उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जेडीएस सांसद को देश छोड़ने की परमिशन देने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-रेवन्ना का वो ‘कवच’ जिसकी वजह से पुलिस भी नहीं कर पा रही गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला