jeans small pockets know the reason behind this answer will shock you


Why Jeans Have Small Pocket: लोगों को फैशन का खूब शौक होता है. इसमें अलग-अलग तरह के कपड़े लोगों को खूब भाते हैं. कुछ फैशन आते हैं और चले जाते हैं. लेकिन लेकिन कुछ हमेशा के लिए ठहर जाते हैं. इन एवरग्रीन कहा जा सकता है. जींस ऐसा ही फैशन है. 19वीं सदी में जींस की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक आप देखेंगे तो आपको एक यही फैशन है जो के धुंधला पड़ता हुआ नहीं दिखाई देता.

इस बीच कई कपड़े आए  और चले गए लेकिन अब भी लोगों ने जींस पहनना नहीं छोड़ा. बल्कि अब तो जींस काफी फैशनेबल हो गया है. अगर आप भी जींस पहनते हैं. तो आपने जींस में एक बात नोटिस की होगी. जींस में एक छोटी पॉकेट होती है. अलग-अलग लोग पॉकेट में अलग-अलग चीज रखते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है जींस में यह छोटी पॉकेट क्यों होती है. इसके पीछे क्या कारण है. नहीं पता, तो चलिए बताते हैं. 

इस वजह से होती है छोटी पॉकेट

जैसा कि आपको हमने बताया जींस बनाने की और पहनने की शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी. शुरुआत में जींस को मजदूर वर्ग के लोग पहना करते थे. खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए ही इसका आविष्कार किया गया था. 19वीं सदी में समय देखने के लिए जो घड़ी इस्तेमाल होती थी. उन में बेल्ट नहीं हुआ करता था. सिर्फ घड़ी का छोटा सा डायल हुआ करता था.

मजदूर अगर उस घड़ी को अपने सामने वाली जेब में रखते. तो उसके टूटने का खतरा रहता था. इसीलिए उसे सुरक्षित रखने के लिए जींस में एक छोटी सी जेब बनाई गई. इसीलिए जींस में बनी है छोटी पॉकेट को वॉच पॉकेट भी कहा जाता है. लेकिन अब धीरे-धीरे इस पॉकेट में घड़ी की जगह और चीजें रखी जाने लगी हैं. और अब यह जरूरत के बजाय फैशन के लिए इस्तेमाल होती है.  

कैसे जींस का नाम पड़ा डेनिम ?

आमतौर पर लोग जिस जींस को पहनते हैं उसे डेनिम कहा जाता है. लेकिन कभी आपने सोचा है जींस का नाम डेनिम कैसे रखा गया. इसकी एक छोटी सी कहानी है. 19वीं सदी में जब जींस बनाना शुरू हुआ था. तो सबसे पहले यह फ्रांस के नीम्स शहर में बनाया जाता था.

इसके लिए जो कपड़ा इस्तेमाल किया जाता था उसे सर्ज (Serge) कहा जाता था. धीरे-धीरे फ्रांस के स्थानीय लोगों ने इसे सर्ज डी नीम्स (Serge De Nimes) कहना शुरू किया जिसका मतलब होता है नीम्स से सर्ज. और बाद में धीरे-धीरे इसका नाम डेनिम (Denim) हो गया.

यह भी पढ़ें: किस देश की महिलाओं के पास सबसे ज्यादा सोना, किस पायदान पर आता भारत का नाम

 



Source link

x