JEE Advanced के मेरठ टॉपर हैं आर्यन गुप्ता, बोले- शॉर्टकट नहीं लगातार प्रैक्टिस में छिपा सफलता का राज


मेरठ. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में मेरठ से ताल्लुक रखने वाले युवा भी बेहतर परफॉर्म कर माता-पिता का नाम गर्व से रोशन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजों में भी देखने को मिला, जिसमें शास्त्री नगर के रहने वाले आर्यन गुप्ता ने 828वीं रैंक हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि आर्यन गुप्ता ने इस रैंक को हासिल करते हुए मेरठ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में लोकल 18 की टीम द्वारा भी आर्यन गुप्ता से खास बातचीत की गई.

आर्यन गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि उनका सपना शुरू से ही रिसर्च के क्षेत्र में भविष्य बनाने का है. ऐसे में वह मद्रास, मुंबई या दिल्ली आईआईटी से अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. उनका सपना रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने का है, जिससे कि वह कुछ अलग तकनीक को ईजात कर सकें ताकि विकास और आम जीवन दोनों की राह आसान हो सके. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स, माता डॉ रितु गुप्ता, पिता आलोक गुप्ता, के साथ अपने मौसा अमन गोयल और मौसी रिचा गोयल को दिया.

शॉर्टकट से नहीं मिलती सफलता

आर्यन गुप्ता ने सभी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जो भी युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उसके लिए वे शॉर्टकट अपनाने की जगह निरंतर अपने विषय पर कंटीन्यू फोकस करें. शॉर्टकट नहीं बल्कि कंटीन्यू प्रैक्टिस में ही सफलता का राज छुपा है. साथ‌ ही जिस विषय में वे सबसे ज्यादा कमजोर हैं, उस पर विशेष ध्यान दें तो सफलता जरूर मिलेगी. परीक्षा से कुछ दिन पहले ही अगर हम तैयारी करने बैठते हैं, तो उसके लिए अगर हम प्रतिदिन 24 घंटे की तैयारी भी करते हैं, तो कभी भी सफलता हासिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वह अपने सपने को पूरा करने के लिए कक्षा 7 से ही तैयारी में लगे हुए थे.

Tags: JEE Advance, JEE Exam, Local18, Meerut news



Source link

x