JEE Advanced 2023 57 Students Of Prayas Residential School Qualify In JEE Advanced Know Full Details – JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस में प्रयास आवासीय विद्यालय के 57 स्टूडेंट क्वालीफाई, जानिए पूरी डिटेल
नई दिल्ली:
JEE Advanced Result 2023: छत्तीसगढ़ में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के 57 बच्चों ने जेईई एडवांस 2023 में क्वालीफाई किया है. जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में हैदराबाद जोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. इस परीक्षा में कुल 43773 स्टूडेंट क्वालीफाई हुए हैं. वहीं जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.