JEE Advanced 2023 Answer Key Released By IIT Guwahati Check At Jeeadv.ac.in See Direct Link
IIT Guwahati Releases JEE Advanced 2023 Answer Key: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड 2023 की आंसर-की रिलीज कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी ने आंसर-की रिलीज की है. इसे डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए जो स्टेप्स फॉलो करने हैं, वे नीचे दिए हुए हैं. साथ ही डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है. इस पर क्लिक करके भी आप आंसर-की चेक कर सकते हैं.
प्रोविजनल है आंसर-की
आज जारी हुई आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकते हैं. आपत्ति मिलने के बाद इन पर विचार किया जाएगा और अगर कोई सुधार होगा तो उसे करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी. कैंडिडेट आंसर-की चेक करने के साथ ही इस पर आपत्ति भी कर सकते हैं. इसका लिंक भी वेबसाइट पर दिया हुआ है.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – JEE Advanced Answer Key 2023. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको अपना हॉल टिकट नंबर और ऐसे ही दूसरे डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- यहीं से इस पर आपत्ति भी कर सकते हैं. हर ऑब्जेक्शन के लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा.
ये है ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट
ये भी जान लें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 की आंसर-की आज यानी 11 जून को जारी हुई है और इस पर आपत्ति करने की लास्ट डेट कल यानी 12 जून 2023 है. कल शाम को 5 बजे के पहले आपत्ति कर दें.
ये रहा आंसर-की चेक करने का लिंक.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI