JEE Advanced 2023 Result To Be Announced On 18 June Know How To Check


JEE Advanced Result 2023 Update: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी जल्द ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के नतीजे जारी करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई एडवांस्‍ड परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeeadv.ac.in. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड के नतीजे यहां से देखे जा सकते हैं. बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 4 जून के दिन किया गया था. तभी से कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार था जो अब पूरा होने वाला है.

इस डेट पर आएगा रिजल्ट

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के रिजल्ट के बारे में ताजा अपडेट ये है कि नतीजे आज से दो दिन बाद यानी 18 जून के दिन घोषित किए जाएंगे. रिस्पांस शीट और आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है अब केवल नतीजे आना बाकी है.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 4 जून के दिन दो शिफ्टों में किया गया था. पहली शिफ्ट यानी पेपर वन आयोजित हुआ था सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर यानी शिफ्ट टू आयोजित हुई थी दोपहर में 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक. रिस्पांस शीट 9 जून के दिन आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज हुई थी. आंसर-की 11 जून को जारी की गई थी जिन पर आपत्ति 12 जून तक मांगी गई थी. अब नतीजे जारी होने की बारी है.

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.
  • यहां होमपेज पर आपको JEE Advanced 2023 Result लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें (ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे).
  • इतना करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर अपने डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और एक हार्डकॉपी निकाल लें.
  • ये आगे आपके काम आ सकती है.
  • रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी.
  • ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें: CUET PG 2023 के इन स्टूडेंट्स के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x