JEE Advanced Result 2023 Declared Soon Check Result At Jeeadv.ac.in
JEE Advanced Result 2023 Soon: जेईई एडवांस परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. जिसका आयोजन बीते दिनों किया गया था. इस साल इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी की ओर से किया गया. जिसके नतीजों की घोषणा बेहद जल्द कर दी जाएगी। छात्र अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. आप वहां से रिजल्ट को डाउनलोड करने के प्रक्रिया भी जान सकते हैं. मेरिट लिस्ट और कटऑफ भी आप रिजल्ट के साथ ही देख पाएंगे. इसके अलावा नतीजे जारी हो जाने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं रिजल्ट को यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से परिणाम 18 जून 2023 को घोषित कर दिया जायेगा. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद 19 जून 2023 से सीट एलोकेट प्रक्रिया भी शुरू होगी. उसके बाद कैंडिडेट आईआईटी, एनआईटी, और आईआईआईटी के लिए आवेदन कर सकेंगे.
4 जून 2023 को जेईई एडवांस परीक्षा कराई गई थी और इसकी आंसर की अभी कुछ दिन पहले ही जारी की गई थी. दो शिफ्ट में हुआ था. पेपर 1 और पेपर 2 जिनकी अवधि तीन-तीन घंटे की रही. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुई. परीक्षा में उन उम्मीदवारों को मौका मिला था जिनकी जेईई मेंस परीक्षा में 2.5 लाख के अंदर रैंक आई थी. इस बार परीक्षा अथॉरिटी के अनुसार किसी भी क्षेत्र से नकल की सूचना नहीं मिली.
JEE Advanced Result: कैसे चेक करें रिजल्ट
- जेईई एडवांस रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रिजल्ट सम्बन्धी लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार अपनी लॉन इन आईडी भरें और फिर उसे सबमिट करें.
- इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट सामने आ जाएगा.
- अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- RITES के इस भर्ती अभियान के लिए करें आवेदन, लाखों में पाएंगे सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI