JEE Main 2024 Paper 2 Result Declared, Sulagna Basak Of Jharkhand And Muthu R Of Tamil Nadu Got 100 Percentile In Architecture Paper – JEE Main 2024 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, झारखंड की सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु की मुथु आर को आर्किटेक्चर पेपर में मिले 100 परसेंटाइल


JEE Main 2024 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, झारखंड की सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु की मुथु आर को आर्किटेक्चर पेपर में मिले 100 परसेंटाइल

JEE Main 2024 में झारखंड की सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु की मुथु आर को आर्किटेक्चर पेपर में मिले 100 परसेंटाइल

नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Paper 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 यानी ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन पेपर 2 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2024 रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. झारखंड की सुलग्ना बसाक और तमिलनाडु की मुथु आर ने आर्किटेक्चर पेपर में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन ने बीप्लानिंग पेपर में पूरे अंक हासिल किए हैं. दिल्ली की हिमांशी मिश्रा ने बीप्लानिंग पेपर में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है, जिससे वह ऑल इंडिया फीमेल टॉपर बन गई हैं. दोनों सत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए, एनटीए ने रैंकिंग के लिए दो सत्रों के अंकों में से सर्वश्रेष्ठ को माना.

यह भी पढ़ें



Source link

x