JEE Main 2024 Result 56 Candidates Got 100 Percentile In Session 2 Not Even One From SC And ST Category Among The Toppers – JEE Main 2024 Result : जेईई मेन परीक्षा में 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, टॉपर्स में SC और ST कैटेगरी से एक भी नहीं
नई दिल्ली:
JEE Main 2024 Result Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एनटीए ने बुधवार की देर रात जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी किया है. स्टूडेंट जेईई मेन रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. सत्र 2 की परीक्षा में 56 उम्मीदवारों को ने पूर्ण 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जेईई मेन परीक्षा में 56 टॉपर्स में एससी और एसटी वर्ग से एक भी उम्मीदवार नहीं है. 56 टॉपर्स में सामान्य वर्ग के 40 उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि ओबीसी वर्ग से 10, जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग से छह उम्मीदवार शामिल हैं. इस वर्ष अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग का कोई भी उम्मीदवार 100 एनटीए स्कोर प्राप्त करने में कामयाब नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार, एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है. नियमों के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की रैंक जारी की जाती है.