JEE Main 2025 Exam Centers Shifted Due to Kumbh Mela Prayagraj to Varanasi check notice
जेईई मेन एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के पहले सेशन की 28 से 30 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन डेट की परीक्षाओं के केंद्रों को वाराणसी स्थानांतरित किया गया है.
इस बार प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, 28 से 30 जनवरी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र वाराणसी स्थानांतरित किए गए हैं. यह फैसला परीक्षार्थियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए लिया गया है.
28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अब उपलब्ध हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. परीक्षार्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र के साथ-साथ आवश्यक पहचान पत्र भी साथ लाएं. पहले सत्र की 22, 23 और 24 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड पहले ही 18 जनवरी को जारी किए जा चुके हैं. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:
BPSC ने जारी किया CCE प्रीलिम्स का रिजल्ट, जानें एक क्लिक में कैसे कर सकते हैं चेक
परीक्षा केंद्र पर नियमों का पालन जरूरी
एनटीए ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे प्रश्न पत्र और एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें. परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए बारकोड और क्यूआर कोड वाले एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है. साथ ही, फोटो आईडी और आवेदन पत्र में अपलोड किए गए पहचान प्रमाण की कॉपी साथ ले जाना भी जरूरी है.
देश और विदेश में आयोजित हो रही है परीक्षा
JEE Main 2025 का पहला सत्र देशभर के विभिन्न शहरों और विदेश के 15 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी जाती है. यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हो रही हो, तो वे एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
चार सालों में सबसे कम पद पर आई UPSC की भर्ती, जानिए कितनी है पोस्ट और कैसे कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI