JEE Main 2025 Final Answer Key released NTA removes 12 questions check here to download
JEE Main Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 फरवरी 2025 को बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन की आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर की को देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार 12 सवालों को हटा दिया गया है, जिनमें अधिकतर सवाल फिजिक्स सेक्शन से हैं. परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी.
JEE Main 2025 की फाइनल आंसर की: हटाए गए सवालों के कोड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीदवार फाइनल आंसर की में हटाए गए सवालों के कोड नीचे देख सकते हैं:
- भौतिकी (Physics): 656445270, 7364751025, 656445566, 6564451161, 656445870, 7364751250, 564451847, 6564451917
- रसायन विज्ञान (Chemistry): 656445728, 6564451784
- गणित (Maths): 6564451142, 6564451898
JEE Main 2025 की फाइनल आंसर की: 12 सवाल हटाए गए, स्टूडेंट्स के मार्क्स पर ये होगा असर
यदि किसी सवाल के सभी ऑप्शन गलत पाए जाते हैं, या वह सवाल गलत पाया जाता है, या उसे हटा दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को उस सवाल के लिए पूरे अंक (+4) मिलेंगे, चाहे उन्होंने वह सवाल किया हो या नहीं.
यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तो जो उम्मीदवार वह सवाल करेंगे, उन्हें चार अंक (+4) मिलेंगे. अगर एक से अधिक विकल्प सही होंगे, तो सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे, जिन्होंने कम से कम एक सही विकल्प चुना हो.
न्यूमेरिकल वैल्यू (Numerical Value) वाले सवालों में, अगर कोई सवाल तकनीकी गलती के कारण गलत पाया जाता है या हटा दिया जाता है, तो उस सवाल को करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे.
JEE Main 2025: फाइनल आंसर की चेक करने के लिए कदम
कैंडिडेट फाइनल आंसर की को चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आंसर की का लिंक खोजें.
- आंसर की आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.
- आप इस आंसर की को सेव करके इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अपने एक सवाल की वजह से ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, जानिए कितने हैं पढ़े लिखे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI