JEE Main Admit Card 2025 released know how to download NTA JEE Main admit card for paper 1 jee main


जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी हो गए हैं. एग्जाम सिटी पहले ही जारी की जा चुकी है. उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के जरिए छात्रों को यह जानकारी मिल चुकी है कि उनकी परीक्षा किस शहर और तिथि को होगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा पेपर-1 (बीई और बीटेक) की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी: पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. पेपर-2 (बी आर्क और बी प्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी, जो दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित होगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर दिए गए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
  • एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

परीक्षा की तिथि

जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी.
पेपर 1 की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
  • पेपर 2 की परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी: दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक

13 भाषाओं में आयोजित होगा पेपर 

जेईई मेन 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 बीई/बी.टेक कोर्स के लिए और पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्स के लिए होगा.

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई थी और 22 नवंबर 2024 को समाप्त हो गई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के निजी स्कूलों में नन्हे कदमों के लिए पहली लिस्ट जारी, इस दिन तक खुली रहेगी समाधान विंडो

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x