JEE Main Paper 2 Result: किसी भी वक्त जारी हो सकता है जेईई मेन रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक पर चेक करें आंसर की
नई दिल्ली (JEE Main Paper 2 Result). जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा जनवरी 2024 में हुई थी. इसके पेपर 1 का रिजल्ट कुछ दिनों पहले जारी कर दिया गया था. जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी तब से ही अपने रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे थे. एनटीए ने जेईई मेन पेपर 2 फाइनल आंसर की 2024 ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर अपलोड कर दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2024 भी घोषित कर दिया जाएगा.
जेईई मेन में 2 पेपर होते हैं- पेपर 1 आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों के बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है, वहीं पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए. इस साल करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था (JEE Main 2024). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2024 के साथ ही टॉपर लिस्ट 2024 भी जारी कर सकती है.
JEE Main Paper 2 Answer Key: तुरंत चेक करें जेईई मेन पेपर 2 फाइनल आंसर की
जेईई मेन पेपर 2 फाइनल आंसर की एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं (JEE Main Paper 2 Final Answer Key). जेईई मेन फाइनल आंसर की चेक करके आप परीक्षा में अपने नंबरों का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं. एनटीए ने कुछ दिनों पहले जेईई मेन पेपर 2 प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर भी दिया गया था. फिर उसी के आधार पर जेईई मेन पेपर 2 फाइनल आंसर की तैयार की गई है.
JEE Main Paper 2 Result: जेईई मेन 2024 रिजल्ट कहां जारी होंगे?
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल, 2024 में होगी (JEE Main Session 2 2024). जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी भी जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा दे सकते हैं. जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 परिणाम घोषित होने के बाद इनमें से किसी भी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं – jeemain.nta.ac.in, nta.ac.in, ntaresults.nic.in. जेईई मेन रिजल्ट 2024 में स्टूडेंट्स अपनी पर्सनल डिटेल्स, एनटीए स्कोर और पर्सेंटाइल जैसी जरूरी चीजें देख सकते हैं.
JEE Main Paper 2 Result: जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट कैसे चेक करें?
जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. आप जेईई मेन पेपर 2 फाइनल आंसर की भी इन्हीं स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in, nta.ac.in, ntaresults.nic.in पर जाएं. आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जेईई मेन रिजल्ट देख सकते हैं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे JEE Main 2024 Session 1 Paper 2 रिजल्ट पर क्लिक करें. यह लिंक रिजल्ट घोषित होने के बाद ही एक्टिव किया जाएगा.
3- उस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. उस पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
4- बस इतना करते ही जेईई मेन रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. आप चाहें तो उसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
यहां करें 2 साल का कोर्स, पाएं 37 लाख का पैकेज, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट कब आएगा? अभी से नोट कर लें डायरेक्ट लिंक
.
Tags: Jee main, JEE Main Exam, Jee main result
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 08:43 IST