JEE Main Result 2024 : जेईई मेन पेपर टू का सेशन टू का रिजल्ट जारी, झारखंड की सुलाग्ना ने किया टॉप
JEE Main Result 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 के पेपर-2 के सेशन-2 (बी. प्लानिंग एवं बी.आर्क) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे चेक करने के लिए एनटीए जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in जाना होगा. यहां रिजल्ट चेक करने के साथ फाइनल आंसर की भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार की जेईई मेन पेपर-2 परीक्षा में बीटेक इन आर्किटेक्चर मे कुल 36,707 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास किया है. जबकि बी. प्लानिंग में 16,228 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है.
जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट चेक करने के लिए अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. इन्हें डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. जेईई मेन पेपर-2 का सेशन-2 एग्जाम 12 अप्रैल को हुआ था. जिसके नतीजे अब जारी हुए हैं.
जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट ऐसे चेक करें
-जेईई मेन पेपर-2 के सेशन-2 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
-अब होम पेज पर JEE Mains 2024 Session 2 Paper 2 Score Card Link मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
-अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपने डिटेल यानी अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
-इसके बाद नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन दिख जाएंगे.
-इसको डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
कौन बना टॉपर?
बीटेक इन आर्किटेक्चर में दो स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है-
- सुलाग्ना बासक, झारखंड
- मुथु आर, तमिलनाडु
बीटेक इन प्लानिंग में 100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले स्टूडेंट्स
- कोलासानी साकेत प्रणव, आंध्र प्रदेश
- अरुण राधाकृष्णन, कर्नाटक
जेंडर वाइज टॉपर लिस्ट
एनटीए ने जेंडर वाइज भी टॉपर लिस्ट जारी की है. बीटेक इन आर्किटेक्चर में तमिलनाडु के मुथु आर ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ पुरुष कैटेगरी में टॉप किया है. झारखंड की सुलाग्ना बासक ने इतना ही स्कोर हासिल करके महिला कैटेगरी में टॉप किया है. जबकि बीटेक इन प्लानिंग में कोलासानी साकेत प्रणव ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ पुरुष कैटेगरी में पहला, अरुण राधाकृष्णन ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं हिमांशी शर्मा ने 99.99598 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ महिला कैटेगरी में टॉप किया है.
जेईई मेन पेपर 2 सेशन-2 रिजल्ट नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें
गुड मार्निंग: हर दिन 8 घंटे पढ़ाई, नील आर्यन गुप्ता ने परीक्षा के लिए रोकी सर्जरी, बन गए JEE टॉपर
IIT से बीटेक, बैंक में नौकरी, UPSC में स्टेट टॉपर, पढ़िए अनन्या दास की कहानी
Tags: Education news, JEE Main Exam, Jee main result
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 12:16 IST