JEE Main Results 2025 Out At jeemain.nta.nic.in Direct Link Check Toppers Name AIR
JEE Main Results 2025 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. कैंडिडेट्स यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.
जेईई मेन 2025 रिजल्ट जारी
जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब छात्र अपने अंकों और ऑल इंडिया रैंक (AIR) की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के कल्चर में पढ़ने का है मन तो इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन
कैसे करें जेईई मेन 2025 रिजल्ट चेक?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “JEE Main 2025 Session 1 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड खुल जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें.
यह भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट में निकली 21000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, कम पढ़े-लिखे कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई
ये हैं काम के लिंक
- रिजल्ट चेक करने के लिए: jeemain.nta.nic.in
- जेईई एडवांस 2025 जानकारी: jeeadv.ac.in
- सेशन 2 आवेदन करने के लिए: nta.ac.in
जेईई एडवांस 2025 के लिए कौन योग्य?
जेईई मेन परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंक पाने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस 2025 के लिए पात्र होंगे. इस साल जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर करेगा. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी (IITs) में दाखिला मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए नोटिफिकेशन जारी, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगा पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI