JEE Main Session 2: Registration For JEE Main Session 2 Has Not Started Yet JEEs Latest Update-NDTV Hindi, NDTV India – JEE Main Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ शुरू, पढ़ें जेईई की लेटेस्ट अपडेट



s5d8qvmg jee JEE Main Session 2: Registration For JEE Main Session 2 Has Not Started Yet JEEs Latest Update-NDTV Hindi, NDTV India - JEE Main Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ शुरू, पढ़ें जेईई की लेटेस्ट अपडेट

CBSE Board Admit Cards 2023: सीबीएसई ने 15 फरवरी से होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और शुल्क भुगतान शामिल है. जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए आवेदन जमा करने का अंतिम दिन 7 मार्च 2023 है.

जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा तिथियां

जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा अप्रैल में होनी है. जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 तारीख को होगी. एनटीए द्वारा जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी.

JNV Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में चाहते हैं दाखिला तो पहले जान ले यह अपडेट 

JEE Main 2023 Session 2: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. वेबसाइट के होमपेज पर ‘JEE Main Application for April’23 Session’ वाले लिंक पर क्लिक करें.

3. सभी विवरण दर्ज करके रजिस्टर करें.

4. पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्रदान किए गए क्रेडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें.

5. अब आवेदन पत्र भरें.

6. सभी स्कैन किए गए और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

8. फॉर्म जमा करें और इसे डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.



Source link

x