JEE Mains 2024 To Be Conducted In January 2024 Know Paper Pattern Marking Scheme And Other Important Details
JEE Main 2024 Important Details: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने में किया जाएगा. इस एग्जाम का इंफॉर्मेशन बुलेटिन कुछ समय पहले एनटीए ने रिलीज कर दिया था. इसमें बाकी जानकारियों के साथ ही परीक्षा पैटर्न से संबंधित जानकारियां भी थी. जानते हैं इससे जुड़े जरूरी डिटेल जो आपको एग्जाम क्रैक करने में मदद करेंगे. किस सेक्शन से कितने सवाल आएंगे और किसको क्या वैल्यू दी जाएगी, ये सभी जानकारियां हम यहां साझा कर रहे हैं.
इतने सवाल आएंगे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक जेईई मेन परीक्षा में कुल 90 सवाल आएंगे. इसमें से तीस-तीस सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से होंगे. इनमें से कुल 20 प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस होंगे जबकि बाकी के दस न्यूमेरिकल वाले सवाल होंगे. कुल मार्क्स 300 हैं. इसे बेहतरीन तरीके से समझने के लिए आप पिछले सालों के पेपर देख सकते हैं.
निगेटिव मार्किंग का क्या सिस्टम है
मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री तीनों में ही तीस-तीस सवाल आएंगे. इनमें से 10 सवाल न्यूमेरिकल के होंगे. दस में से पांच सवाल कंपलसरी होंगे. कुल पेपर 300 मार्क्स का होगा और विषय को 100 अंक दिए गए हैं. एमसीक्यू में चार ऑप्शन होंगे और एक जवाब सही होगा. सही जवाब लिखने पर चार अंक मिलेंगे जबकि गलत जवाब पर एक अंक कट जाएगा. अगर कोई सवाल आप ऐसे ही छोड़ देते हैं तो न अंक मिलेंगे और न कटेंगे. यानी माइनस या प्लस कुछ नहीं होगा.
अन्य डिटेल यहां देखें
ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन है जिसकी ड्यूरेशन तीन घंटे होती है. इसी समय के अंदर आपको पेपर पूरा करना होता है. इस पेपर को इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.
पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह की और दूसरी शिफ्ट होगी ईवनिंग की. इस बार में कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए आप जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jeemain.nta.ac.in.
यह भी पढ़ें: समय के अंदर कैसे पूरा करें बोर्ड एग्जाम का कोर्स, नोट करें टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI