JEE Mains 2025 : बीटेक के लिए जेईई मेन पास करने की जरूरत नहीं, यहां मिलता है CUET UG से एडमिशन



jee main 2024 12 43e6dfec67bcec86f4258560da105593 JEE Mains 2025 : बीटेक के लिए जेईई मेन पास करने की जरूरत नहीं, यहां मिलता है CUET UG से एडमिशन

JEE Main 2025 : जेईई मेन 2025 परीक्षा दो फेज में होगी. इसका पहला फेज 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा. जबकि दूसरे फेज की परीक्षा अप्रैल में होगी. अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज बीटेक में एडमिशन जेईई मेन/जेईई एडवांस्ड की रैंक के आधार पर देती हैं. हालांकि कई ऐसे संस्थान भी हैं, जो बीटेक में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर से भी देते हैं. सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन मई में किया जाएगा.

आइए जानते हैं उन संस्थानों के बारे में, जो सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर बीटेक में एडमिशन देते हैं. सीयूईटी यूजी में शामिल यूनिवर्सिटीज की लिस्ट ऑफिशियल लिंक cuetug.ntaonline.in/universities/ पर चेक की जा सकती है.

सीयूईटी यूजी स्कोर से बीटेक में एडमिशन लेने वाले संस्थान 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी है. यह यूनिवर्सिटी बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर एडमिशन देती है. इसके लिए 12वीं 50% मार्क्स के साथ साइंस स्ट्रीम से (फजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) पास होना चाहिए. उम्र 17 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी भी बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवकेशन में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर से देती है. पिछले साल इसी के माध्यम से एडमिशन दिया गया था.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी

उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वा यूनिवर्सिटी बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर से देती है. इसके लिए 12वीं 45% अंक से (साइंस स्ट्रीम) से पास होना चाहिए.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (CUH)

सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की चार ब्रांच- कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर से देती है. यह यूनिवर्सिटी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में है.

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ भी सीयूईटी यूजी स्कोर से बीटेक में एडमिशन देती है. इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध 18 कॉलेज बीटेक एग्रीकल्चर और बीटेक बायो टेक्नोलॉजी में एडमिशन सीयूईटी यूजी से देते हैं.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक भी सीयूईटी यूजी के माध्यम से बीटेक में एडमिशन देती है. यहां बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और बीटेक मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में एडमिशन लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

JEE Main 2025 : आखिरी एक महीने में कैसे करें जेईई मेन की तैयारी? यहां देखें स्टडी प्लान और महत्वपूर्ण टॉपिक

JEE Main 2025: NIT में बढ़ गई है मैकेनिकल इंजीनियरिंग की कटऑफ, जानें कितनी JEE Main रैंक पर मिलेगा एडमिशन

Tags: College education, Entrance exams, JEE Main Exam



Source link

x